आज भारतीय शेयर बाजार 100 अंक ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स में आज 75,475 का स्तर देखने को मिला, जबकि निफ्टी में 50 अंकों का उछाल दर्ज किया गया, जिसके चलते निफ्टी 22,900 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। आज सुबह 10:00 बजे सेंसेक्स 75,384 के स्तर पर था। सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 75,473 के स्तर से की, जबकि निफ्टी ने 10:00 बजे 22,867 पर कारोबार किया। निफ्टी ने अपने कारोबार की शुरुआत 22,874 के स्तर से की।
दरअसल, आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, जबकि 8 शेयर गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। आज के कारोबार में टाटा स्टील, ज़ोमैटो और बजाज फाइनेंस में शानदार तेजी देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो 50 शेयरों में से 38 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 12 शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं।

ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें
ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.020 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि जापान के निक्केई में 0.69 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में 0.072 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार होता दिखा। इससे पहले, 18 मार्च को अमेरिका का डॉव जोन्स 0.62 प्रतिशत गिरकर 41,581 पर बंद हुआ, वहीं एस एंड पी 500 इंडेक्स में 1.007 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
मंगलवार का कारोबार रहा शानदार
मंगलवार के कारोबार पर नजर डालें तो बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली थी। 18 मार्च को सेंसेक्स में 1,131 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 75,301 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 325 अंकों की बढ़त के साथ 22,834 के स्तर पर बंद हुआ था। बीएसई में 825 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार 40,189 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स में 1,197 अंकों की बढ़त के चलते कारोबार 45,031 के स्तर पर बंद हुआ।