हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार, 3 जुलाई को भारतीय शेयर बाजार में खरीदारी का माहौल बना रहा। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार ने रफ्तार पकड़ी और सेंसेक्स 150 अंक चढ़कर 83,550 के आसपास कारोबार करता दिखा। निफ्टी भी 50 अंक की तेजी के साथ 25,500 के पार पहुंचा। निवेशकों की नजर अब आने वाले कारोबारी दिन पर और विदेशी संकेतों पर भी टिकी हुई है।
वहीं आज के कारोबार में आईटी, मेटल और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली। निफ्टी के 50 में से 34 शेयर हरे निशान पर रहे हैं, जबकि 14 में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल आज सेंसेक्स के 30 में से 24 स्टॉक्स बढ़त में रहे हैं। पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसे शेयरों ने बाजार को मजबूती दी है।
विदेशी निवेशकों (FIIs) ने इतने शेयर बेचे
हालांकि, बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में थोड़ी कमजोरी रही है। आज कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और टाइटन जैसे शेयरों में गिरावट देखी गई है। बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स में हल्की नरमी बनी रही। पिछले दिन की गिरावट के बाद आज निवेशकों ने मुनाफावसूली की बजाय खरीदारी को मौका मौका, जिससे बाजार में तेजी लौटी है। दरअसल 2 जुलाई को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में करीब ₹3,532 करोड़ के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹3,808 करोड़ की खरीदारी की। जून महीने में भी घरेलू निवेशकों का दबदबा रहा उन्होंने कुल ₹72,674 करोड़ की नेट खरीदारी की, जबकि FIIs की खरीद ₹7,489 करोड़ रही।
एशियाई बाजारों से मिले मिले-जुले संकेत
वहीं एशियाई शेयर बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिला है। दरअसल जापान का निक्केई 0.07% गिरकर बंद हुआ, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.92% चढ़ा। चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली तेजी के साथ 3,457 पर रहा, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग 1.08% गिरा। अमेरिकी बाजारों की बात करें तो 2 जुलाई को डाउ जोन्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डेक और S&P 500 में तेजी रही। इसका असर भारतीय बाजार पर भी देखा गया, जहां विदेशी संकेतों के बीच घरेलू निवेशकों की गतिविधियों ने तेजी का माहौल बनाया।





