Infollion Research Services IPO: इन्फोलियोन रिसर्च सर्विसेज़ लिमिटेड ने 29 मई यानि आज अपना आईपीओ खोल दिया है। निवेशक 31 मई तक दांव लगा पाएंगे। कंपनी B2B मार्केटप्लेस है, जिसकी स्थापना 2009 में हुई थी। इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी यूएस और पश्चिमी यूरोपीय क्षेत्रों में वर्तमान सर्विस लाइन के विस्तार, पेक्स पैनल फ्रीलांसरों की नई श्रेणी को जोड़ने, प्रौद्योगिक विकास और समान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए करेगी।
आज सुबह 11:22 बजे तक आईपीओ को 2.97 गुना सबस्क्राइब किया जा चुका है। रीटेल सब्स्क्रिप्शन 1.38 गुना है। QIB के लिए 25.55%, NII के लिए 28.43% और रीटेल के लिए 46.02% शेयरों को रिजर्व किया गया है।
21.45 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए कंपनी ने कुल 2,616,000 शेयरों को जारी किया है। ऑफर फॉर सेल के लिए 392,000 शेयरों की पेशकश की गई है। आईपीओ का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड 80-82 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज़ 1600 शेयर्स हैं।
इश्यू की लिस्टिंग एनएसई और SME पर होगी। लिस्टिंग के लिए 8 जून की तारीख निर्धारित की गई है। गौरव मुंजल कंपनी के प्रोमोटर हैं।लीड मैनेजर Holani Consultants Private Limited हैं। वहीं लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ के रजिस्ट्रार हैं।
(Disclaimer: इस खबर का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News शेयर मार्केट या आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता।)