Insurance Tips: इंश्योरेंस लेने से पहले जान लें इंश्योरेंस के सही ट्रेंड्स, मिलेंगे ढेरों बेनिफिट्स

Insurance Tips

Insurance Tips Hindi: बचत के लिए अक्सर लोग कोई न कोई इंश्योरेंस प्लान चुनते हैं. शायद आप भी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए कोई बेहतर इंश्योरेंस प्लान तलाश रहे हों. इंश्योरेंस प्लान देने वाली अधिकांश कंपनियां बड़े बड़े रिटर्न का दावा करती हैं और आपको अपना कस्टमर बना लेती हैं. बाद में पता चलता है कि जो प्लान आपने लिया है वो अपने वादों पर खरा नहीं उतर रहा. इसलिए कोई भी नया इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले उसके ट्रेंड को समझना बहुत जरूरी है. इसलिए कोई भी नया इंश्योरेंस प्लान लेने से पहले कुछ सवाल जरूर पूछने की आदत डाल लें.

ध्यान रखें ये Insurance Tips

रिस्क उठाने की क्षमता जांच लें

कई इंश्योरेंस प्लान अट्रेक्टिव रिटर्न ऑफर करते हैं. सिर्फ उन रिटर्न्स के झांसे में आकर इंश्योरेंस प्लान न खरीदें. बल्कि ये देखें कि उसमें जोखिम का फैक्टर कितना है. जिन्हें बाजार की समझ अच्छी होती है वो लोग यूनिट लिंक्ड इंवेस्टमेंट प्लान को भी चुन सकते हैं. कैलकुलेटेड रिस्क उठाकर आप बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं. लेकिन जिन्हें जानकारी न हो उन्हें ये प्लान नहीं चुनना चाहिए.


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।