टेलर की शॉप से बिलियन डॉलर तक की कंपनी का दिलचस्प सफर, पढ़ें ग्रुप इरफान रजाक की Success Story

प्रेस्टीज स्टेट प्रोजेक्ट कंपनी बैंगलोर के अलावा चेन्नई, कोच्चि, कालीकट, हैदराबाद और मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी स्थित है। यह मुख्य रूप से मिडिल क्लास ग्राहकों को टारगेट करता है।

Irfan Razack Success Story : किसी भी इंसान को सफलता पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है। इसके लिए शुरुआती दौर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहता है। इसके बावजूद, जो लोग मेहनत और लगन से काम करते हैं। वह एक-न-एक दिन अवश्य सफलता पाते हैं। ऐसी ही स्टोरी आज हम आपको बताने जा रहे हैं, जिनके पिता दर्जी की दुकान पर काम करते थे लेकिन उनके बेटे का सपना कुछ बड़ा कर दिखाना था। इसलिए उन्होंने प्रेस्टीज ग्रुप की स्थापना की आज वह भारत के सबसे रिच लोगों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं। दरअसल, आज के आर्टिकल में हम आपको इरफान रजाक के बारे में बताने जा रहे हैं जो प्रेस्टीज स्टेट प्रोजेक्ट के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर है।

टेलर की शॉप से बिलियन डॉलर तक की कंपनी का दिलचस्प सफर, पढ़ें ग्रुप इरफान रजाक की Success Story

बेंगलुरु में हुआ जन्म

इरफान रजाक का जन्म बेंगलुरु में हुआ था। मुस्लिम परिवार में जन्में इरफान टेलर की शॉप पर काम करते थे। साल 1950 में उन्होंने प्रेस्टीज ग्रुप कंपनी की स्थापना की, जो आज बिलियन डॉलर की कंपनी बन चुकी है। कंपनी का कारोबार रेजिडेंशियल, कमर्शियल, रिटेल और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेगमेंट में फैली हुई है। अब तक की बात करें तो कंपनी ने कुल 285 प्रोजेक्ट पूरे कर लिए हैं, जबकि 54 प्रोजेक्ट अभी भी उनके हाथ में है।

एडवेंचर का भी है शौक

प्रेस्टीज स्टेट प्रोजेक्ट कंपनी बैंगलोर के अलावा चेन्नई, कोच्चि, कालीकट, हैदराबाद और मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी स्थित है। यह मुख्य रूप से मिडिल क्लास ग्राहकों को टारगेट करता है। साल 2019 तक की बात करें, तो कंपनी ने अपने वार्षिक सेल में चार गुना बढ़ोतरी की थी। बिजनेस के अलावा रजाक को एडवेंचर स्पोर्ट्स का काफी ज्यादा शौक है, इसलिए वह तरह-तरह के एक्टिविटीज में अक्सर पार्टिसिपेट करते रहते हैं।

नेट वर्थ

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इरफान रजाक की साल 2024 तक की नेटवर्क करीब 1.3 बिलियन डॉलर है। इस हिसाब से वह इंडिया के टॉप मोस्ट अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल है। फॉक्स में सबसे अमीर भारतीयों की लिस्ट में उन्हें 77वें पोजीशन पर रखा है। उनकी कंपनी में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है। यह ब्रांड देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी अपना कारोबार धीरे-धीरे बढ़ा रहे है। लोगों की विश्वसनीयता जीतकर आज यह कंपनी बिलियन में तब्दील हो चुकी है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News