LIC Kanyadan Policy: बेटियों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई योजनाएं चलाती है। एलआईसी भी देश की लड़कियों के लिए खास योजना चलाती है। जिसका नाम “एलआईसी कन्यादान पॉलिसी” है। माता-पिता अपनी बेटी के नाम पर यह पॉलिसी खरीद सकते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए बेटी की उम्र न्यूनतम 1 साल और माता पिता की उम्र 18 से 25 साल होना अनिवार्य होता है।
पॉलिसी 13 से 25 सालों में मैच्योर होती है। जिसके लिए न्यूनतम गारंटी राशि 1 लाख रुपये है। 25 साल के कवरेज का चयन करने पर 27 लाख रुपये का फंड मिलता है। जिसमें निवेशकों की जमा राशि 10 लाख रुपये होती है। पॉलिसी के तहत 22 सालों तक प्रीमियम का भुगतान करना होता है। यदि कोई पॉलिसी धारक हर महीने 3600 रुपये का निवेश करना होता है। इस हिसाब से रोजाना 121 रुपये का निवेश करना पड़ता है। कोई भी पॉलिसीहोल्डर अपनी सहूलियत के हिसाब से कम प्रीमियम को चुन सकता है।
योजना के तहत कई प्रकार की सुविधाएं भी मिलती हैं। पॉलिसी होल्डर को इनकम टैक्स अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट मिलता है। पॉलिसी को खरीदने के लिए आय प्रमाण पत्र , आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और पहचान पत्र की जरूरत पड़ती है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी योजना में निवेश की सलाह नहीं देता।)