निवेशकों के लिए शानदार रहेगा यह सप्ताह, बाजार में इन नए IPO की होने वाली है भरमार

यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं, तो आपके लिए आने वाला सप्ताह शानदार हो सकता है। दरअसल इस सप्ताह बाजार में 11 नए IPO पेश किए जाने वाले हैं।

Rishabh Namdev
Published on -

शेयर बाजार में आगामी सप्ताह में यानी अगले 5 कारोबारी दिनों में निवेशकों के लिए शानदार मौके आ रहे हैं। दरअसल इस हफ्ते 11 नए IPO पेश किए जाने वाले हैं। जानकारी के अनुसार ये IPO निवेशकों को शानदार लाभ कमाने का अवसर प्रदान करने वाले हैं। वहीं इसमें मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट दोनों शामिल हैं, जिससे निवेशकों को विभिन्न विकल्प दिए जाएंगे। खासतौर पर मेनबोर्ड के 2 प्रमुख आईपीओ – Manaba Finance और KRN Heat Exchanger ने काफी ध्यान आकर्षित किया है।

दरअसल Manaba Finance का IPO 150.84 करोड़ रुपये का होगा। जानकारी के अनुसार यह 23 सितंबर से शुरू होकर 25 सितंबर को समाप्त होगा। वहीं इसके शेयर की कीमत 114-120 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई है। इसके साथ ही, KRN Heat Exchanger का आईपीओ 341.95 करोड़ रुपये का होगा। यह IPO 25 सितंबर को शुरू होकर 27 सितंबर को समाप्त होगा। जानकारी दे दें कि इसका इश्यू प्राइस 209-220 रुपये प्रति शेयर के बीच निर्धारित किया गया है।

इन IPO पर पर रहेगी नजर

जानकारी के अनुसार इस सप्ताह एसएमई सेगमेंट में 9 नए IPO लॉन्च होने जा रहे हैं। जिसके चलते इस सप्ताह निवेशकों के लिए अच्छे अवसर उपलब्ध होंगे। वहीं इन आईपीओ में Rapid Valves, Vol 3D India, Thinking Hats Entertainment Solutions, Unilex Colors & Chemicals, Techira Engineering, Forge Auto, Sahasra Electronics Solutions, Divyadhan Recycling Industries और Saaz Hotels शामिल हैं। जानकारी दे दें कि ये सभी आईपीओ 23 सितंबर से 27 सितंबर के बीच लॉन्च होने वाले हैं, और इनका इश्यू साइज लगभग 15 करोड़ रुपये से लेकर 186 करोड़ रुपये तक होगा।

कई कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद

वहीं आगामी सप्ताह कई कंपनियों के शेयर बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद है, जिसमें Western Careers, Arcade Developers और Northern Arc Capital शामिल हैं। वहीं इसके साथ ही, एसएमई सेगमेंट में पॉपुलर फाउंडेशन, डेक्कन ट्रांसकॉन लीजिंग, एनवायरटेक सिस्टम्स और अन्य कंपनियों के शेयर भी बाजार में लिस्ट होने की उम्मीद हैं। ऐसे में यह खबर उन निवेशकों के लिए शानदार है जिन्होंने पहले से इन कंपनियों में निवेश किया है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News