इस सप्ताह IPO बाजार में होगी भरमार, इन 8 कंपनियों की होगी लिस्टिंग, पढ़ें यह खबर

इस हफ्ते का आईपीओ (IPO) बाजार जबरदस्त रहने वाला है। दरअसल इस सप्ताह बाजार में कुल 8 नए आईपीओ (IPO) लांच किए जाएंगे। इस खबर में जानिए इन आईपीओ के बारे में पूरी जानकारी।

इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में आईपीओ (IPO) की हलचल देखने को मिलेगी। यानी यह हफ्ता आईपीओ बाजार में सबसे खास होने वाला है। दरअसल 26 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह में कुल 8 नए आईपीओ (IPO) लांच किए जाएंगे। इनमें से दो प्रमुख आईपीओ, इकोज मोबिलिटी और प्रीमियर एनर्जीज, मुख्य बोर्ड पर जारी किए जाएंगे, जबकि बाकी 6 आईपीओ एसएमई (स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज) सेगमेंट में पेश किए जाएंगे।

ऐसे में यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं और नए आईपीओ पर नजर रखते हैं तो यह सप्ताह आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है। दरअसल इन आईपीओ के लिए बाजार में पहले से ही उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि इसमें इकोज मोबिलिटी और प्रीमियर एनर्जीज पर निवेशकों ने विशेष रूप से नजर बनाए रखी है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ:

दरअसल सोलर सेल और मॉड्यूल बनाने वाली कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ 27 अगस्त को खुलने जा रहा है। जानकारी के अनुसार इस आईपीओ की कुल राशि 2,830 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है, जिसमें 1,291 करोड़ रुपये का नया इश्यू और 3.42 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत बेचे जाने वाले हैं। वहीं आईपीओ की मूल्य सीमा 427 रुपये से 450 रुपये प्रति शेयर रखी गई है। इस आईपीओ से प्राप्त धन का उपयोग प्रीमियर एनर्जीज अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने जैसे उद्देश्यों के लिए करेगी।

इकोज मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी आईपीओ:

वहीं दूसरा महत्वपूर्ण आईपीओ इकोज मोबिलिटी एंड हॉस्पिटैलिटी का होने वाला है। जो 28 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक खुला रहेगा। वहीं इस आईपीओ की कुल राशि 601.20 करोड़ रुपये है, और इसकी कीमत 318 रुपये से 334 रुपये प्रति शेयर के बीच रखी गई है। जानकारी के अनुसार हर लॉट में 44 शेयर उपलब्ध होंगे। दरअसल कंपनी हॉस्पिटैलिटी और मोबिलिटी सॉल्यूशंस के क्षेत्र में काम करती है।

एसएमई सेगमेंट में जारी होने वाले आईपीओ की सूची यहां देखिए:

वहीं एसएमई सेगमेंट के आईपीओ की बात करें तो, इस सप्ताह कई आईपीओ लॉन्च होंगे। जानकारी के अनुसार सबसे पहले, 26 अगस्त को इंडियन फॉस्फेट का आईपीओ पेश किया जाएगा, जिसकी कुल राशि 67.36 करोड़ रुपये है। वहीं इसके बाद, 27 अगस्त को वीडील सिस्टम का 18.08 करोड़ रुपये का आईपीओ खुलेगा। जबकि इसी दिन जे बी लेमिनेशंस और पैरामैट्रिक्स टेक्नोलॉजीज के आईपीओ भी जारी होंगे, जिनकी राशि अनुमानित 88.96 करोड़ रुपये और 33.84 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही बाजार में 28 अगस्त को एरॉन कम्पोजिट का 56.10 करोड़ रुपये का आईपीओ और 30 अगस्त को अर्चित नुवूड इंडस्ट्रीज का 168.48 करोड़ रुपये का आईपीओ बाजार में उपलब्ध होगा।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News