MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

क्या ITR और AIS में नहीं मिल रही जानकारी? टैक्स विभाग ने बताया समाधान का आसान तरीका

Written by:Vijay Choudhary
Published:
क्या ITR और AIS में नहीं मिल रही जानकारी? टैक्स विभाग ने बताया समाधान का आसान तरीका

आयकर रिटर्न (ITR) फाइलिंग का सीजन चल रहा है और लाखों लोग अपनी कमाई का ब्योरा इनकम टैक्स विभाग को भेज रहे हैं। इस बीच कई टैक्सपेयर्स ने एनुअल इंफॉर्मेशन स्टेटमेंट (AIS) में गलतियां होने की शिकायत की है। इसी को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने अब जरूरी गाइडेंस और प्रक्रिया को आसान बना दिया है। अगर आपने अब तक AIS की जांच नहीं की है, तो तुरंत करें, वरना ITR में गलती के चलते नोटिस या जुर्माना लग सकता है।

क्या होता है AIS स्टेटमेंट?

AIS यानी Annual Information Statement एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसमें टैक्सपेयर्स की सारी जरूरी जानकारी दर्ज होती है। इसमें आपकी पर्सनल डीटेल्स के साथ-साथ वित्तीय लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड होता है। AIS दो हिस्सों में होता है:- पहले हिस्से में नाम, जन्मतिथि, PAN, आधार, मोबाइल नंबर, ईमेल और पता जैसी पर्सनल जानकारी होती है। अगर टैक्सपेयर कोई कंपनी है तो कंपनी का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और स्थापना की तारीख जैसी जानकारी होती है।

फाइनेंशियल डाटा होता है दर्ज

AIS के दूसरे हिस्से में आपका पूरा वित्तीय विवरण होता है। इसमें शामिल हैं:-

बैंक से मिला ब्याज
डिविडेंड की आय
म्यूचुअल फंड या शेयरों में निवेश
रियल एस्टेट लेनदेन
विदेश से मिली आमदनी आदि

अगर आपके AIS और ITR में फर्क हुआ तो आयकर विभाग की नजर आप पर जा सकती है। इससे आपको नोटिस मिल सकता है, जुर्माना लग सकता है और रिफंड में देरी भी हो सकती है।

क्यों होती हैं गलतियां?

कई बार AIS में डुप्लीकेट एंट्री, गलत ट्रांजैक्शन या मिसक्लासीफाइड इनकम दिखाई देती है। टैक्सपेयर्स को डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब इसे सुधारना आसान हो गया है। यह जरूरी है कि आप ITR फाइल करने से पहले अपने AIS को जरूर चेक कर लें और Form 26AS से क्रॉस वेरिफाई करें।

ऐसे करें AIS को अपडेट

गलत जानकारी दिखने पर आप फीडबैक देकर AIS को सुधार सकते हैं। इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:-

1. https://www.incometax.gov.in पर लॉगइन करें
2. AIS सेक्शन में जाएं
3. जिस एंट्री में गलती है, उस पर क्लिक करें
4. Add Feedback ऑप्शन चुनें
5. सही कारण चुनें — जैसे कि Amount incorrect या Not my transaction
6. फीडबैक सबमिट करें

फीडबैक सही पाए जाने पर AIS अपडेट हो जाएगा। आप फीडबैक का स्टेटस भी पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं।