शादी के बंधन में बंधे जीत अडानी और दीवा शाह, पिता गौतम अडानी ने खुशी में सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपए डोनेट किए

भारतीय व्यापारी गौतम अडानी के बेटे जीत अडानी और दीवा शाह शुक्रवार को शादी के बंधन में बंध गए। गुजरात के अहमदाबाद में दोनों ने सात फेरे लिए। इसके बाद उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। बेटे की शादी में गौतम अडानी भावुक दिखाई दिए और इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान भी किया।

Rishabh Namdev
Published on -

गौतम अडानी के पुत्र जीत अडानी और हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए हैं। शुक्रवार को दोनों ने सात फेरे लिए, वहीं इस शादी में गौतम अडानी भावुक नजर आए। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। दरअसल, गौतम अडानी ने सामाजिक कार्यों के लिए 10,000 करोड़ रुपए डोनेट करने का ऐलान किया। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे की शादी की जानकारी भी साझा की।

जीत अडानी और दीवा जैमिन शाह की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। यह शादी बेहद सादगी के साथ संपन्न हुई। दूल्हा-दुल्हन पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे।

गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी जानकारी

बेटे की शादी पर गौतम अडानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी देते हुए लिखा, “परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद से जीत और दीवा आज विवाह के पवित्र बंधन में बंध गए। यह विवाह आज अहमदाबाद में प्रियजनों के बीच पारंपरिक रीति-रिवाजों और शुभ मंगल भाव के साथ संपन्न हुआ। यह एक छोटा और अत्यंत निजी समारोह था, इसलिए हम चाह कर भी सभी शुभचिंतकों को आमंत्रित नहीं कर सके, जिसके लिए मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। मैं आप सभी से बेटी दीवा और जीत के लिए स्नेह और आशीर्वाद की हृदय से कामना करता हूँ।”

शादी में सिर्फ 300 लोग हुए शामिल

जीत अडानी और दीवा की शादी में देशभर से विभिन्न कलाकारों को आमंत्रित किया गया था। दूल्हा-दुल्हन पारंपरिक परिधानों में बेहद खूबसूरत लग रहे थे। जीत अडानी ने गोल्डन कलर की शेरवानी पहनी थी, जबकि दीवा ने सफेद लहंगा, रेड वेलवेट चोली और दुपट्टा पहना था। शादी का वेन्यू और थीम बेहद रंगीन रखा गया था। बता दें कि पिछले साल 14 मार्च को जीत अडानी और दीवा शाह की सगाई हुई थी। यह फंक्शन भी परिवार के करीबी सदस्यों के बीच ही आयोजित किया गया था। शादी को लेकर पहले ही ऐलान किया गया था कि इसे बेहद साधारण अंदाज में संपन्न किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, शादी में केवल 300 मेहमानों को आमंत्रित किया गया था।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News