Sat, Dec 27, 2025

JNK IPO: आज से ओपन हुआ JNK इंडिया का IPO, 25 अप्रैल तक करें निवेश, जानें कितना हैं शेयर प्राइस

Written by:Rishabh Namdev
Published:
JNK IPO: आज यानी मंगलवार को तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट जैसी इंडस्ट्रीज के लिए हीटिंग उपकरण बनाने वाली कंपनी जेएनके इंडिया लिमिटेड के शेयरों का आईपीओ ओपन हो गया है।
JNK IPO: आज से ओपन हुआ JNK इंडिया का IPO, 25 अप्रैल तक करें निवेश, जानें कितना हैं शेयर प्राइस

JNK IPO: आज यानी मंगलवार को JNK इंडिया लिमिटेड की शुरुआती पब्लिक ऑफर (IPO) खुल गया है, दरअसल कंपनी का काम ऑयल रिफाइनरीज और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स के लिए हीटिंग इक्विपमेंट बनाना हैं वहीं अब अपना प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए 1,60,15,988 शेयर्स बेचने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार इस IPO के माध्यम से कंपनी लगभग ₹649.47 करोड़ जुटाना चाहती है।

दरअसल JNK इंडिया लिमिटेड ने अपने IPO में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित किया है, 35% हिस्सा खुदरा निवेशकों के लिए रखा गया है, और 15% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए आरक्षित किया गया है।

जानें इसका मूल्य और समय:

जानकारी के अनुसार JNK इंडिया के IPO में रिटेल इन्वेस्टर्स को 25 अप्रैल 2024 तक निवेश करने की अनुमति है। वहीं इस IPO का मूल्य सीमा ₹395 से ₹415 प्रति शेयर है। दरअसल शेयरों का आवंटन 26 अप्रैल 2024 को होगा, और शेयर्स की लिस्टिंग 30 अप्रैल 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर होगी।

क्या काम हैं कंपनी का?

दरअसल जेएनके इंडिया लिमिटेड तेल रिफाइनरियों और पेट्रोकेमिकल प्लांट्स के लिए हीटिंग उपकरण बनाने का काम करती है, जिसमें डिजाइन से लेकर इंस्टॉलेशन तक के सभी काम शामिल हैं। कंपनी घरेलु और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवाएं प्रदान करती है। भविष्य में, जेएनके इंडिया नवीनतम तकनीकी अपडेट्स के साथ ग्रीन हाइड्रोजन और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में प्रवेश करने की योजना बना रही है।