Shashi Kiran Shetty Success Story : कहते हैं अगर मन में चाहत हो तो किसी भी चीज को पाना बहुत आसान हो जाता है। अगर बात सफलता की हो, तो इस रास्ते में उतार-चढ़ाव जरूर आते हैं लेकिन इंसान को सक्सेस बनाने में पूरी कायनात जुट जाती है। वैसे भी इन दिनों लोग नौकरी के पीछे ना भागकर खुद का बिजनेस स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं, जिसमें ना तो किसी की सुननी पड़ती है और ना ही समय की पाबंदी होती है। हालांकि, किसी भी बिजनेस को सफल तरीके से स्थापित करने में काफी लंबा वक्त तो जरूर लग जाता है, लेकिन अगर मेहनत ईमानदारी और लगन के साथ किया जाए तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होता। ऐसी ही एक दिलचस्प सक्सेस स्टोरी आज हम आपको शशि किरण शेट्टी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने कभी ₹25000 से कैरियर की शुरुआत की थी और आज उनकी कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 7000 करोड रुपए से भी अधिक का हो चुका है। उनका बिजनेस आज ऑलकार्गो ग्रुप (Allcargo Group) के नाम से जाना जाता है, जोकि दुनिया का सबसे बड़ा LCL कंसोलिडेटर है। आइए जानते हैं उनकी संघर्ष भरी इंटरेस्टिंग कहानी…
कर्नाटक में हुआ जन्म
सबसे पहले हम आपको यह बता दें कि शशि का जन्म कर्नाटक में हुआ था, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से विशाल कारोबारी साम्राज्य खड़ा किया है। बेहद कम उम्र में उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की थी, उस वक्त उन्होंने केवल ₹25000 पूंजी लगाई थी और आज उनकी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी LCL कंसोलिडेटर बन चुकी है। उन्होंने अपनी पढ़ाई वेंकटरामन स्वामी कॉलेज से की थी। जैसा कि सभी युवा करते हैं पढ़ाई के बाद नौकरी करने के लिए शहर की ओर रुख करते हैं, वैसे ही शशि भी नौकरी की में साल 1978 में मुंबई जा पहुंचे। यहां उन्होंने इंटर मॉडल ट्रांसपोर्ट एंड ट्रेडिंग सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड में नौकरी की। इसके बाद फोर्ब्स गोकाक में काम किया लेकिन उन्हें अपनी जिंदगी इतनी में ही सीमित नहीं करनी थी, बल्कि उन्हें अपने लिए कुछ करना था। तब उन्होंने साल 1994 में अपने बिजनेस करियर की शुरुआत की।
मार्केट वैल्यू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्तमान में उनकी कंपनी की मार्केट वैल्यू लगभग 7000 करोड रुपए से भी अधिक का है। आज उनकी कंपनी में 4,500 से अधिक वर्कर्स काम करते हैं। देश भर में इसके 180 ऑफिस है। इतनी बड़ी कंपनी के मालिक होने के बावजूद वह बहुत सिंपल और साधारण जीवन जीते हैं। हर युवा को उनसे सीख लेनी चाहिए और ऐसे ही अपने जीवन में सफल होना चाहिए।