30 जून तक निपटा लें ये 5 काम, बाद में होगा नुकसान, जेब पर भी पड़ सकता है प्रभाव, पढ़ें पूरी खबर

जून में कई वित्तीय कामों की डेडलाइन खत्म होने वाली है। यदि इन्हें सही समय पर पूरा नहीं किया गया तो बाद में नुकसान भी हो सकता है। आइए जानें किन-किन कार्यों को आम आदमी 30 जून तक निपटा सकते हैं?

जून का महीना खत्म होने को है, बस 7 दिन ही बाकी है। इस दौरान कुछ कामों को पूरा करना जरूरी है। यदि इन्हें पूरा न किया गया तो भारी नुकसान भी हो सकता है। कई योजनाओं का लाभ आमजन नहीं उठा पाएंगे। इसके अलावा कुछ एफडी स्कीम भी बंद होने वाली है। बैंकिंग सिस्टम में भी कई बदलाव होंगे। इसलिए इन कामों को सही समय पर निपटाने की सलाह दी जाती है।

ऐसे केन्द्रीय कर्मचारी जो यूनिफाइड पेंशन स्कीम से जुड़ना चाहते हैं, उनके लिए 30 जून तक का समय है। 1 अप्रैल 2025 तक सेवा में रहने वाली कर्मचारी ऑनलाइन यूपीएस में शिफ्ट हो सकते हैं। यह सुविधा एनपीएस पोर्टल पर उपलब्ध है। बता दें एनपीएस में वेतन का कुछ हिस्सा मार्केट में निवेश होता है, जिसपर मिलने वाले निवेश पर पेंशन निर्भर करती है। वहीं यूपीएस के तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की गारंटी मिलती है, जो कर्मचारी के बेसिक वेतन पर आधारित होगी।

ईएलआई स्कीम से जुड़ा जरूरी काम (June 30 Deadline)

पिछले महीने हीईपीएफओ ने अपॉइंटमेंट लिक्विड इंसेंटिव के तहत यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को एक्टिव करने और बैंक अकाउंट को आधार से जोड़ने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी थी। यह काम 30 जून तक पूरा किया जा सकता है। ईएलआई स्कीम एक जीवन बीमा सुरक्षा है। इस योजना के तहत यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु नौकरी के दौरान हो जाती है तो उसके नॉमिनी को 7 लाख रुपये तक एकमुश्त बीमा राशि प्रदान की जाती है। यह सुविधा केवल उन्हीं लोगों को मिलेगी जिनके यूएएन एक्टिव होगा और आधार से जुड़ा होगा।

इन दो एफडी स्कीम का उठा लें लाभ

रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज शुरू में बदलाव किया है। आने वाले समय में एफडी इंटरेस्ट रेट में गिरावट देखने को मिल सकती है। कुछ योजनाएं ऐसी हैं जो ग्राहकों को आकर्षक रिटर्न ऑफर कर रही है। इनका लाभ केवल 30 जून तक उठाया जा सकता है। पंजाब एंड सिंध 444 दिन के एचडी पर बैंक 7.05% ब्याज सामान्य नागरिकों को ऑफर कर रहा है। इंडियन ओवरसीज बैंक 444 दिन के एफडी स्कीम पर 7.10% ब्याज मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% अतिरिक्त ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। दोनों ही एफडी स्कीम 30 जून 2025 के बाद बंद हो जाएगी।

क्रेडिट कार्ड के नियम बदल जाएंगे 

एचडीएफसी बैंक  और आईसीआईसीआई बैंक ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं। कई सुविधाओं का लाभ उपभोक्ताओं को 1 जुलाई से नहीं मिलेगा। आईसीआईसीआई बैंक ने डेबिट कार्ड पर भी सालाना चार्ज 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। इसके अलावा कुछ सर्विस चार्ज में भी बढ़ोतरी की गई है। एचडीएफसी बैंक ने कुछ ट्रांजैक्शन पर रिवॉर्ड पॉइंट खत्म करने का ऐलान किया है। इसके अलावा ऑनलाइन गेमिंग और वॉलेट पर नए चार्ज की घोषणा भी कर दी है।

एसबीआई भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून

ऐसे उम्मीदवार जो बैंकिंग सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, वे एसबीआई सीबीओ भर्ती परीक्षा के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून से बढ़कर 30 जून कर दी है। कुल 2600 पदों पर भर्ती होने वाली है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News