MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

जानिए कैसे मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर इंसान और कौन-कौन सी कंपनियां हैं उनके पास

Written by:Vijay Choudhary
Published:
जानिए कैसे मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे अमीर इंसान और कौन-कौन सी कंपनियां हैं उनके पास

मुकेश अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वो सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। उनकी लीडरशिप में रिलायंस ने तेल और पेट्रोकेमिकल के बिजनेस से आगे बढ़ते हुए डिजिटल, रिटेल, टेलीकॉम और कंज्यूमर सर्विस जैसे सेक्टरों में भी बड़ा नाम कमा लिया है।

फोर्ब्स के मुताबिक, 20 जुलाई 2025 तक मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 111.5 बिलियन डॉलर यानी लगभग 9.3 लाख करोड़ रुपये है। वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 18वें स्थान पर हैं।

इतनी कंपनियों के अकेले हैं मालिक

मुकेश अंबानी सिर्फ एक या दो नहीं, बल्कि कई बड़ी कंपनियों के मालिक हैं। ये कंपनियां अलग-अलग सेक्टरों में काम करती हैं — टेक्नोलॉजी, टेलीकॉम, रिटेल, मीडिया और फार्मा तक।

उनकी बड़ी कंपनियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है:-

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL)
रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज
नेटवर्क 18, Viacom18, जियो सिनेमा, जियो सावन
हैथवे केबल, डेन नेटवर्क, GTPL हैथवे
जस्ट डायल, नेटमेड्स, अर्बन लैडर, आलोक इंडस्ट्रीज
रिलायंस रिटेल, कैंपा कोला, जियोमार्ट, अजिओ, टीरा ब्यूटी, रिलायंस फ्रेश, स्मार्ट बाजार
रिलायंस न्यू एनर्जी, रिलायंस लाइफ साइंसेज, रिलायंस स्ट्रैटेजिक इन्वेस्टमेंट्स आदि। इन सभी कंपनियों की मार्केट वैल्यू करोड़ों या अरबों रुपये में है।

हर मिनट कमाते हैं 1.5 करोड़ रुपये!

एक रिपोर्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की रोजाना की कमाई लगभग 163 करोड़ रुपये है। इसका मतलब है कि:-

हर घंटे – करीब 6.8 करोड़ रुपये
हर मिनट – लगभग 1.5 करोड़ रुपये
हर सेकंड – करीब 2.5 लाख रुपये

इतनी तेज़ कमाई के साथ अंबानी का नाम दुनिया के सबसे प्रभावशाली और अमीर बिजनेसमैन में शामिल है।

लग्जरी लाइफस्टाइल और एंटीलिया

मुकेश अंबानी अपनी शानदार और आलीशान लाइफस्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। मुंबई में उनका घर “एंटीलिया” किसी महल से कम नहीं है। इसकी अनुमानित कीमत 15,000 करोड़ रुपये बताई जाती है।
यह 27 मंज़िला इमारत है जिसमें स्विमिंग पूल, थिएटर, हेलिपैड, मंदिर, गार्डन और लगभग 600 लोगों के लिए स्टाफ रहने की सुविधा है।