आज भारतीय शेयर बाजार शानदार तेजी के साथ कामकाज करता हुआ दिखाई दे रहा है। सेंसेक्स ने आज अपना कारोबार 76,114 के स्तर पर शुरू किया। शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में जबरदस्त तेजी दिखाई दी। आज सेंसेक्स ने 385 अंकों का उछाल लेकर 76,247 के आज के उच्चतम स्तर पर कामकाज किया। वहीं, निफ्टी की बात की जाए तो आज निफ्टी ने अपना कारोबार 23,099 के स्तर पर शुरू किया। निफ्टी में आज 90 अंकों की तेजी देखी गई, जिसके चलते उसने अपना आज का उच्चतम स्तर 23,127 बनाया।
अगर आज के कारोबार की बात की जाए तो सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में शानदार तेजी नजर आ रही है, जबकि 10 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज आईटी, एफएमसीजी, और बैंकिंग शेयरों में शानदार बढ़त देखी गई है, जबकि मेटल और पावर स्टॉक्स में गिरावट का रुख जारी है।
जानिए ग्लोबल मार्केट का हाल
वहीं, ग्लोबल बाजार पर नजर डालें तो आज ग्लोबल मार्केट में मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। कोरिया के कोस्पी में 0.67% की शानदार तेजी नजर आ रही है, जबकि चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स आज 0.84% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि, जापान के निक्केई में आज 1.48% की जोरदार तेजी दिखाई दी है। इससे पहले, 21 जनवरी को अमेरिका का डॉव जोन्स मार्केट शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। डॉव जोन्स 1.24% की तेजी के साथ 44,025 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.88% उछलकर 6,029 के स्तर पर बंद हुआ।
कैसा रहा बीते दिन का भारतीय शेयर बाजार का कारोबार
वहीं, बीते दिन के कारोबार पर नजर डालें तो 21 जनवरी को भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बीते दिन मार्केट पूरी तरह टूट गया। सेंसेक्स ने दिन के अंत तक 1,235 अंकों की गिरावट के साथ 75,838 के स्तर पर कारोबार बंद किया, जबकि निफ्टी ने भी 320 अंकों की गिरावट के साथ 23,024 के स्तर पर अपना कारोबार बंद किया। वहीं, बीते दिन बीएसई मिडकैप में 882 अंकों की गिरावट आई और कारोबार 43,167 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि बीएसई स्मॉलकैप 1,024 अंकों की गिरावट के साथ 51,714 के स्तर पर बंद हुआ।