आयकर रिटर्न भरने वालों को आयकर विभाग ने बड़ी राहत दी है। आयकर विभाग ने असिसमेंट ईयर/वित्त वर्ष 2024-25 के लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख को डेढ़ महीने बढ़ा दिया है। अब अंतिम तारीख 15 सितम्बर हो गई है।
ITR फ़ाइल करने की तारीख बढ़ाने की जानकारी देते हुए मंगलवार को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने बताया कि अब आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख अब 31 जुलाई नहीं है, अब 15 सितम्बर तक आयकर रिटर्न भरा जा सकता है।

इसलिए बढ़ाई रिटर्न फाइलिंग की अंतिम तारीख
तारीख में डेढ़ महीने की वृद्धि के पीछे कारण बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स रिटर्न के फॉर्म में कई महत्वपूर्ण संशोधन किए गए हैं। इस बदलाव के चलते ऑनलाइन सिस्टम में बदलाव करने के लिए अभी और समय की जरूरत है। इसलिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख बढ़ाई गई है। इससे सबको फाइलिंग करने में परेशानी नहीं आयेगी।
जून के पहले सप्ताह से शुरू हो सकती है प्रक्रिया
तारीख वृद्धि का सीधा अर्थ है कि अब यदि कोई व्यक्ति या संस्था आयकर रिटर्न 15 सितम्बर तक फ़ाइल करते हैं तो उन्हें कोई जुर्माना नहीं देना होगा, इसका लाभी छोटे व्यापारियों, फ्रीलांसर्स, नौकरी करने वाले लोग आदि को होगा हालांकि अभी तक आयकर विभाग द्वारा इए बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है ITR भरने की प्रक्रिया कब से शुरू होगी लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि ये अगलेमहीने यानि जून के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है।
👉 CBDT @IncomeTaxIndia extends date of filing of Income Tax Returns #ITRs due for filing by 31st July 2025 to 15th September 2025
Read more ➡️ https://t.co/D1oUDTWCAo pic.twitter.com/s8CqqN4teT
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) May 27, 2025