हुंडई मोटर इंडिया के बाद अब भारतीय शेयर बाजार में कोरियाई कंपनी LG भी कदम रखने वाली है। रिपोर्ट की मानें तो LG electronics भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग की तैयारी कर रही है। दरअसल इसे लेकर एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स ने अपने लोकल वेबसाइट पर इन्वेस्टर रिलेशंस सेक्शन डाला है। अगस्त 2024 में एक खबर सामने आई थी जिसमें बताया गया था कि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स भारत में अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है।
वहीं कंपनी के सीईओ विलियमसन की ओर से एक बयान जारी किया गया था, जिसमें कहा गया था कि LG भारतीय शेयर बाजार में अपनी सब्सिडियरी कंपनी को लिस्ट करने का विकल्प रख रही है।
मर्चेंट बैंकर की नियुक्ति हो गई पूरी
दरअसल इसके जरिए कंपनी अपने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक बिजनेस में तेजी लाने का विचार कर रही है। दरअसल अगस्त 2024 में LG द्वारा पहली बार भारतीय शेयर बाजार में कदम रखने के संकेत दिए गए थे। यदि कंपनी भारतीय शेयर बाजार में कदम रखती है तो, निवेशक इसमें जमकर रुचि ले सकते हैं। हालांकि इससे पहले कोरियाई कंपनी हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ भी आया था। लेकिन उसकी लिस्टिंग फीकी नजर आई थी। रिपोर्ट्स की माने तो LG इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ लाने की लगभग तैयारी पूरी कर ली है। इसके लिए कंपनी ने मर्चेंट बैंकर की भी नियुक्ति कर ली है। जिसमें बैंक ऑफ़ अमेरिका, सिटी ग्रुप, जेपी मॉर्गन और मोर्गन स्टील शामिल है।
LG भारत में 5000 करोड रुपए के जरिए प्लांट लगाने की तैयारी में
बता दें कि हुंडई मोटर इंडिया के आईपीओ में भी इन्हें ही मर्चेंट बैंक के तौर पर नियुक्त किया गया था। जानकारी के मुताबिक LG इलेक्ट्रॉनिक्स इस आईपीओ के जरिए लगभग 13 बिलियन डॉलर वैल्यूएशन हासिल करने की योजना बना रही है। हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक आईपीओ की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जबकि इकोनामिक टाइम्स की रिपोर्ट के माने तो LG इलेक्ट्रॉनिक भारत में 5000 करोड रुपए के निवेश के जरिए तीसरा प्लांट लगाने की योजना बना रही है। यदि इसका आईपीओ आता है तो कंपनी इसकी रकम प्लांट लगाने में इस्तेमाल कर सकती है।