MP Breaking News
Tue, Dec 9, 2025

LIC ने लॉन्च की 2 नई स्कीम, बचत के साथ मिलेगा जीवन बीमा का लाभ, ऑनलाइन भी उपलब्ध, यहाँ जानें डिटेल

एलआईसी ने दो नई स्कीम शुरू की है। एक में पॉलिहोल्डर्स एकमुश्त निवेश कर सकते हैं। इन्स्टॉलमेंट में पैसे जमा करने का विकल्प भी मिलेगा। आइए जानें किन योजनाओं का लाभ कौन और कैसे उठा सकता है?
LIC ने लॉन्च की 2 नई स्कीम, बचत के साथ मिलेगा जीवन बीमा का लाभ, ऑनलाइन भी उपलब्ध, यहाँ जानें डिटेल

AI Generated Image

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन आफ इंडिया (LIC) ने दो नई योजनाएं शुरू की है। जो पॉलिसी होल्डर को बचत के साथ-साथ सुरक्षा का कॉम्बिनेशन ऑफर करते हैं। इन स्कीम्स का नाम  “नवजीवन  श्री (प्लान 912)” और और “नवजीवन श्री सिंगल प्रीमियम “प्लान 911)” है। खास बात यह है की दोनों योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं, निवेशक ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर खरीद सकते हैं।

नवजीवन  श्री  और नवजीवन  श्री  सिंगल प्रीमियम दोनों एक नॉन-पार, नॉन लिंक्ड, जीवन, व्यक्तिगत और बचत योजना है। एलआईसी इनपर गारंटिड एडीशन्स भी ऑफर कर रहा है। मैच्योरिटी या मृत्यु पर सेटलमेंट का विकल्प भी मिलता है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर पॉलिसी धारकों को लोन की सुविधा भी ऑफर कर रहा है। आइए एक-एक इन इंश्योरेंस प्लान के बारे में जानें-

नव जीवन श्री प्लान 

नवजीवन श्री प्लेन में सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि मिलती है। निवेशन 6, 8, 10 या 12 वर्ष के प्रीमियम भुगतान पीरियड को चुन सकते हैं। पॉलिसी की अवधि 10 से 20 साल होती है। 30 दिन से लेकर 65 वर्ष तक का कोई भी व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। मैच्योरिटी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष निर्धारित की गई है।  न्यूनतम बीमा राशि 5 लकग रुपये है। अधिकतम निवेश की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। इन्स्टॉलमेंट के लिए निवेशक इस मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक निवेश का विकल्प चुन सकते। किस्त की न्यूनतम राशि 5000 होनी चाहिए। वार्षिक किस्त की न्यूनतम राशि 50000 रुपये की गई ह। एक साल तक प्रीमियम का भुगतान करने पर लोन भी मिलता है।

नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम प्लान 

इस योजना के लिए पात्रता नव जीवन श्री स्कीम के जैसा ही ही। निवेश हर 1000 रुपये के बेसिक सम एश्यॉर्ड पर 85 रूपये गारंटिड  एडिशन का दावा एलआईसी करता है। इसमें  मैच्योरिटी या डेथ पर सेटलमेंट विकल्प भी दिया जाता है। न्यूनतम पॉलिसी टर्म 5 साल और अधिकतम 20 साल होता है। मिनिमम बेसिक एम एश्यॉर्ड राशि 1 लाख रूपये है। अधिकतम बेसिक सम-एश्यॉर्ड की कोई सीमा नहीं होती। योजना से संबंधित अतिरिक्त जानकारी के लिए कोई व्यक्ति एलआईसी एजेंट या बैंक के किसी नजदीकी ब्रांच से संपर्क कर सकता है।  आधिकारिक वेबसाइट पर भी विकसित कर सकता है।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। एमपी ब्रेकिंग न्यूज किसी योजना, शेयर मार्केट इत्यादि में निवेश की सलाह नहीं देता।)