LIC Plan For Youth: भारतीय जीवन बीमा निगम ने हाल ही में युवाओं के लिए एक खास स्कीम लॉन्च की है। जिसका लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उठाया जा सकता है। खास बात यह है कि यह लोग भुगतान के लिए सुरक्षा प्रदान करता है। साथ ही न्यूनतम 50 लाख तक का कवरेज प्रदान करता है। यहाँ बात युवा क्रेडिट लाइफ प्लान/डीजी क्रेडिट लाइफ प्लान की हो रही है। डीजी क्रेडिट लाइफ प्लान ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
कैसे दूर होगी लोन की टेंशन?
इस स्कीम को उन लोगों के लिए लॉन्च किया गया है, जिन्होनें कोई लोन ले रखा है या फिर वह लोन लेना चाहते हैं। यह एक नॉन पर, नॉन लिंक्ड, लाइफ, इंडिविजुअल,प्यूर रिस्क प्लान है। यह लोन की लायबिलिटी को काम करता है ताकि जब पॉलिसी होल्डर की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार के सदस्यों को लोन चुकाने लोन चुकाने की आवश्यकता ना पड़े।
प्रीमियम और पॉलिसी टर्म के बारे में
पॉलिसी की अवधि के साथ डेट बेनिफिट कम हो जाता है। पॉलिसी धारक को सिंगल प्रीमियम और लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट का विकल्प दिया जाता है। वह पॉलिसी टर्म का चयन भी कर सकते हैं। महिलाओं को ज्यादा स्पेशल विशेष ब्याज मिलता है। कम से कम 5 लाख और अधिकतम पर 5 करोड रुपए का कवरेज मिलता है।
प्रीमियम रेट्स को दो कैटेगरी में बांटा गया है, जिसमें नॉन स्मोकर्स और स्मोकर शामिल हैं। हालांकि नॉन स्मोकर रेट के लिए Urinary Cotinine टेस्ट के बाद आवेदन करने की अनुमति होती है। लिमिटेड प्रीमियम पॉलिसी के लिए प्रीमियम की न्यूनतम राशि 3000 रुपये होती है। वहीं सिंगल प्रीमियम पॉलिसी के लिए न्यूनतम प्रीमियम राशि 13,000 रुपये है।
योजना के तहत चार तरह के प्रीमियम की सुविधा दी गई है। सिंगल प्रीमियम, 5 साल तक का प्रीमियम, 10 साल तक का प्रीमियम और 15 साल तक का प्रीमियम इसमें शामिल है। पॉलिसी का प्रीमियम निवेशक की उम्र, सम एश्यॉर्ड वैल्यू, लोन और उसकी ब्याज दरों पर निर्भर करता है।
कौन उठा सकता है लाभ?
18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष स्कीम के लिए प्रवेश आयु होती है। वहीं मैच्योरिटी की आयु कम से कम 23 वर्ष और अधिकतम 75 वर्ष होती है। 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के लिए न्यूनतम सम एश्यॉर्ड 20 लाख रुपये होता है। स्कीम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://licindia.in/ पर विजिट कर सकते हैं। आप चाहे तो एलआईसी एजेंट से भी संपर्क कर सकते हैं।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी योजना/प्लान, शेयर मार्केट इत्यादि में निवेश की सलाह नहीं देता।)