शेयर बाजार के निवेशकों के लिए 27 दिसंबर का दिन बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है। दरअसल आज डैम कैपिटल के शेयर बाजार में लिस्ट होने वाले हैं। लिस्टिंग से पहले जीएमपी पर इस शेयर में शानदार ट्रेड देखने को मिला है, जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि निवेशकों को यह शेयर जबरदस्त रिटर्न देने वाला है।
बता दें कि 19 दिसंबर को डैम कैपिटल का आईपीओ आया था, जबकि 23 दिसंबर तक इसमें निवेशक बोली लगा सकते थे। इस आईपीओ को कुल 81.88 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था।
54.77 फ़ीसदी का रिटर्न मिल सकता है
वहीं आज 27 दिसंबर को निवेशकों को इस शेयर से बेहद उम्मीद है। आज लिस्टिंग में यह शेयर निवेशकों को भरपूर रिटर्न दे सकता है। ग्रे मार्केट पर यह शेयर 155 रुपए का प्रीमियम दे रहा है। ऐसे में अब इस शेयर की लिस्टिंग की उम्मीद 438 रुपये प्रति शेयर जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है तो इस शेयर में 54.77 फ़ीसदी का रिटर्न मिल सकता है। आईपीओ का अपर प्राइसबैंड 283 रुपए है। 24 दिसंबर को बीएसई या इन टाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर शेयरों की आवंटन लिस्ट भी जारी कर दी गई। दरअसल डैम कैपिटल एडवाइजर इस आईपीओ के जरिए 840 करोड़ 25 लाख रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है। इसके लिए कंपनी ने 97 लाख इक्विटी शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा है।
कुल 81.88 गुना सब्सक्राइब हो चुका आईपीओ
23 दिसंबर तक यह आईपीओ 81.88 गुना सब्सक्राइब हो चुका था। यह एक शानदार रिस्पांस दिख रहा है। कंपनी के शेयर को नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर द्वारा 98.47 से गुना सब्सक्राइब किया गया है, जबकि इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर द्वारा इस 166.33 गुना सब्सक्राइब किया गया है। वही रिटेल इन्वेस्टर द्वारा इसे 26.8 गुना सब्सक्राइब किया गया है। हालांकि अब देखना होगा कि आज लिस्टिंग में निवेशकों को कितना मुनाफा मिलता है। कंपनी के शेयर को नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर द्वारा 98.47 से गुना सब्सक्राइब किया गया है। जबकि इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर द्वारा इसे 166.33 गुना सब्सक्राइब किया गया है। वही रिटेल इन्वेस्टर द्वारा इसे 26.8 गुना सब्सक्राइब किया गया है। हालांकि अब देखना होगा कि आज लिस्टिंग में निवेशकों को कितना मुनाफा मिलता है।