पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ग्राहकों को राहत दी है। एक्सटर्नल बेंचमार्क-लिंक्ड लेंडिंग रेट्स में 25 बीपीएस (Loan Interest Rates) की कटौती की है। खुदरा और एमएसएमई दोनों सेगमेंट के लिए नए रेट प्रभावी हो चुके हैं। इस संबंध BOB ने बयान भी जारी किया है। इस फैसले का कारण रेपो रेट में गिरावट हो बताया है।
बीओबी ने कहा, “किफायती दरों पर लोन उपलब्ध कराने और समावेशी आर्थिक विकास में योगदान देने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती का लाभ खुदरा और और MSME ग्राहकों को प्रदान किया जाएगा। इस कदम से BOB को इस सेक्टर में सबसे अधिक प्रतिस्पर्धी स्थिति वाले बैंकों की लिस्ट में शामिल के दिया है।”

क्या एमसीएलआर दरों में बदलाव हुआ?
बैंक ऑफ बड़ौदा ने मार्जिनल कोस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट को भी रिव्यू किया है, जो 12 अप्रैल से प्रभावी होंगे। हालांकि इनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। वर्तमान में ओवरनाइट एमसीएलआर 8.15% है। वहीं एक साल के लिए दरें 9% है। एक महीने के लिए एमसीएलआर 8.35%, 3 महीने के लिए 8.55%, और 6 महीने के लिए 8.80% है।
रेपो रेट में कटौती के बाद कई बैंकों ने सस्ता किया लोन
आरबीआई ने रेपो दरों में 25 बीपीएस की कटौती 9 अप्रैल को की है। इससे पहले फरवरी 2024 में भी 25 बीपीएस की कमी की गई है। अब दरें 6% है। इसका सीधा असर लोन और एफडी पर पड़ता है। इस गिरावट के बाद कई बैंकों ने लेंडिंग रेट्स को कम किया है। इस लिस्ट में इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और पीएनबी भी शामिल है।
बीओबी एफडी के लिए ब्याज दरें भी जान लें
बैंक ऑफ बड़ौदा 7 अप्रैल को फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों को अपडेट किया था। BOB ड्राइव स्क्वेयर डिपॉजिट स्कीम लॉन्च किया था। 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 4.25% से लेकर 7.15% रिटर्न मिल रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को बैंक 0.50% एक्स्ट्रा ब्याज दे रहा है।