MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने दी ग्राहकों को राहत, घटाया लोन पर ब्याज

एचडीएफसी बैंक ने लोन के ब्याज दरों में बदलाव किया है। कुछ चुनिंदा टेन्योर के लिए एमसीएलआर घटाया गया है। ग्राहकों को इसकी जानकारी होनी चाहिए। नए रेट लागू हो चुके हैं। 
देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने दी ग्राहकों को राहत, घटाया लोन पर ब्याज

AI Generated Image

एचडीएफसी बैंक में मार्जिनल कॉस्ट ऑफ़ फंड्स बेस्ड लेंडिंग  रेट्स (Loan Rates) में बदलाव किया है। कुछ टेन्योर पर ग्राहकों को राहत दी गई है। कई टेन्योर के लिए एमसीएलआर दरों में  10 से 15  आधार अंकों की कटौती की गई है। इंटरेस्ट रेट 7 नवंबर 2025 से प्रभावी भी हो चुके हैं। संशोधन के बाद दरें 8.35 प्रतिशत से लेकर 8.60 प्रतिशत के बीच हैं।

बता दें एमसीएलआर न्यूनतम ब्याज दर होता है। जिससे  आधार पर बैंक अलग-अलग प्रकार के लोन के लिए इंटरेस्ट रेट को निर्धारित करते हैं। समय-समय पर इनमें बदलाव होता रहता है। एचडीएफसी बैंक के इस फैसले से कस्टमर को राहत मिलेगी। ईएमआई में कमी आ सकती है।

अब कितनी हैं ब्याज दरें?

बैंक ने एक महीने के एमसीएलआर को 8.55% से घटकर 8.40% कर दिया है। वहीं 3 महीने के लिए एमसीएलआर दरों को 8.60% से घटकर 8.45% किया गया है। 6 महीने के लिए दरें  8.70% से घटकर 8.65% हो चुकी है। वहीं 1 साल के लिए एमसीएलआर 8.60% से घटकर 8.55% कर दी गई हैं।

3 साल के लिए दरों 8.75% से घटाकर 8.65% किया गया है। वहीं ओवरनाइट एमसीएलआर 8.35% हैं, जो पहले 8.45% थे। वर्तमान में बेस रेट 8.90% है। वहीं बीपीएलआर 17.40% है। बेस रेट और बीपीएलआर में 19 सितंबर 2025 को बदलाव किया गया है।

फिक्स्ड डिपॉजिट के दरों में कोई बदलाव नहीं 

एचडीएफसी बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। 3 करोड़ रुपये से कम के निवेश पर 2.75% से लेकर 6.60% तक रिटर्न सामान्य नागरिकों को मिल रहा है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 3.25 प्रतिशत से लेकर 7.10% तक रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है। एनआरआई के लिए अतिरिक्त ब्याज दरें लागू नहीं होता। वहीं एनआरई लिए फिक्स्ड डिपॉजिट की न्यूनतम सीमा 1 साल है। आखरी बार बैंक में 25 जून 2025 को एफडी के इंटरेस्ट रेट में बदलाव किया था।

वर्तमान में सबसे ज्यादा रिटर्न बैंक 18 महीने से लेकर 21 महीने से कम के टेन्योर पर ऑफर कर रहा है। 21 महीने से लेकर 3 साल तक के सभी टेन्योर पर 6.45% रिटर्न मिल रहा है। 3 साल 1 दिन से लेकर 5 साल तक के टेन्योर पर 6.40% ब्याज मिलेगा। 5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक के टेन्योर पर 6.15% रिटर्न बैंक ऑफर कर रहा है। सभी टेन्योर पर वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस अतिरिक्त ब्याज भी मिल रहा है।