Loan Interest Rates: रेपो रेट वर्तमान में 6% है। आरबीआई एमपीसी बैठक में पिछले महीने ही दरों में 25 बीपीएस कटौती का ऐलान किया गया था। जिसके बाद कई बैंकों ने लोन सस्ता किया। मई में भी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इस फैसले का असर देखने को मिल रहा है। पब्लिक सेक्टर दो बैंकों ने एमसीएलआर में कटौती की है। 12 मई यानि आज से नए लेंडिंग रेट्स प्रभावी हो चुके हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा से मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 5 बीपीएस की कटौती की है। वहीं केनरा बैंक ने एमसीएलआर ने 5 से 10 आधार अंकों की कटौती का ऐलान कर दिया है। बता दें कि MCLR न्यूनतम ब्याज दर होती है, जिसके आधार पर बैंक लोन प्रदान करते हैं। इसमें होने वाले उतार-चढ़ाव का सीधा असर पर्सनल लोन, होम लोन और अन्य ऋणों पर पड़ता है। बैंकों के इस फ़ैसले से उधारकर्ताओं को फायदा होगा। ईएमआई से राहत मिल सकती है। लोन की लागत घटने की संभावना है ।

बैंक ऑफ बड़ौदा की नई एमसीएलआर दरें
ओवरनाइट एमसीएलआर 8.15% है। एक महीने के लिए दरें 8.35% हैं। वहीं 3 महीने के लिए नए रेट 8.55%, 6 महीने के लिए 8.80% और एक साल के लिए 8.95% हैं। वहीं वर्तमान में बेस रेट 9.45% है। बीपीएलआर 13.75% है।
केनरा बैंक की नई दरें जानें
संशोधन के बाद केनरा बैंक की नई एमसीएलआर दरें 8.20% से लेकर 9.20% है। ओवरनाइट मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट 8.20% है। एक महीने के लिए दरें 8.25% है। 3 महीने के लिए एमसीएलआर 8.45% है। वहीं 6 महीने के लिए नए रेट 8.80%, एक साल के लिए 9%, 2 साल के लिए 9.15% और 2 साल के लिए 9.20% है।