एक साथ 3 सरकारी बैंकों ने दिया तोहफा, घटाया Loan पर ब्याज, सस्ती होगी ईएमआई, चेक करें नई दरें 

9 अप्रैल को तीन बैंकों ने लेंडिंग रेट्स में कटौती की घोषणा की है। इससे लोन सस्ता होगा। ग्राहकों को राहत मिलेगी। आइए जानें दरें घटकर कितनी हो गई है?

Loan Rates: आरबीआई एमपीसी के फैसले का असर दिखने लगा है। पब्लिक सेक्टर तीन प्रसिद्ध बैंकों ने लोन के ब्याज दरों को घटाया है। रेपो बेस्ड लिंक्ड रेट (RBLR) में कटौती की है। इनमें से दो बैंकों के नए रेट 9 अप्रैल से प्रभावी हो चुके हैं। इस कदम से उधारकर्ताओं को राहत मिलेगी। ईएमआई का बोझ कम होगा।

बुधवार को आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में 25 बीपीएस की कटौती कर दी है। फरवरी में 5 साल बाद दरों में 25 बीपीएस की कटौती की गई है। इसी के साथ वर्ष 2025 में अब तक दो बार रेपो दरों में कमी आ चुकी है। वर्तमान में रेट 6% है। इसका सीधा असर लोन और ईएमआई पर पड़ता है। केन्द्रीय बैंक के इस कदम के बाद कई बैंकों ने भी लोन के इंटरेस्ट रेट में बदलाव करना शुरू कर दिया है। इस लिस्ट में बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और इंडियन बैंक शामिल है। जानकारी के लिए बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने एक दिन पहले ही एमसीएलआर में कटौती की थी।

MP

बैंक ऑफ इंडिया 

BOI ने आरबीएलआर में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। संशोधन के बाद दरें 9.10 से घटकर 8.85% हो गई है। वहीं मार्कअप में कोई बदलाव नहीं हुआ है, यह 2.85% पर स्थिर है। 1 अप्रैल को बैंक ने एमसीएलआर अपडेट किया था, जो वर्तमान में 8.25% से लेकर 9.20% तक है।

 यूको बैंक 

इस सरकारी बैंक ने भी लेंडिंग रेट्स में कटौती की है। दरें 9.05% घटकर 8.80% हो चुकी है। वहीं एमसीएल रेट 8.25% से लेकर 9.10% तक है, जो लोन के अवधि पर निर्भर करता है।

इंडियन बैंक 

पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक ने भी लोन को सस्ता किया है। रेपो लिंक्ड बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 0.35% यानि 35 बेसिस प्वाइंट्स की कटौती की गई है। दरें 9.05% से घटकर अब 8.70% हो चुकी है। हालांकि संशोधित रेट 11 अप्रैल से प्रभावी होंगे। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य बैंक भी लोन के ब्याज दरों में बदलाव कर सकते हैं।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News