Loan Scheme : बिना कुछ गिरवी रखे ले सकते हैं 10 लाख तक का लोन, Business शुरू करने के लिया बेस्ट है ये स्कीम
बिजनेस शुरू करने के लिए नहीं है फंड? अब बिना किसी गारंटी के या बिना कुछ गिरवी रखे 10 लाख तक का लोन इस स्किम (Loan Scheme) से ले सकते हैं।
Loan Scheme : आप अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं लेकिन फंड्स की कमी आड़े आ रही है तो एक सरकारी स्कीम आपकी मददगार हो सकती है। इस स्कीम के तहत आप बिना किसी गारंटी के या बिना कुछ गिरवी रखे 10 लाख तक का लोन ले सकते हैं और अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। ये स्कीम है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना।
ये स्कीन उन लोगों के लिए मददगार मानी जाती है जिनके पास बिजनेस आइडिया हैं लेकिन आर्थिक अवसर कम हैं। साल 2015 में इस स्कीम को शुरू करने भारत सरकार का मकसद ही युवाओं और छोटे कारोबारियों को मजबूत बनाने का था। इस स्कीम का लाभ लेने के बारे में सोचने से पहले आपको बस ये याद रखना है कि नॉन कॉरपोरेट और गैर कृषि कार्यों के लिए ही आपको ये लोन मिल सकेगा।
Loan Scheme : किसे मिल सकता है ये लोन?
संबंधित खबरें -
इस स्कीम के तहत आप किसी भी सरकारी या प्रायवेट बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, स्मॉल फाइनेंस बैंक, नॉन फाइनेंशियल कंपनी से भी ये लोन लिया जा सकता है। लोन की राशि को तीन अलग अलग कैटेगरी में बांट कर तय किया गया है। ये तीन कैटेगरी हैं।
- शिशु लोन- इसमें 50 हजार तक का लोन मिलता है।
- किशोर लोन- इस कैटेगरी में 5 लाख रु. तक का लोन मिल सकता है।
- तरुण लोन- इसमें 10 लाख रु. तक की राशि लोन स्वरूप मिलती है।
क्या हैं योजना के फायदे?
- इस लोन पर कोई कोलेट्रल यानी कि गारंटी का गिरवी रखने के लिए सामान नहीं देना होता। साथ ही इस पर कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं लगती।
- ये लोन आपको एक से पांच साल में चुकाना होता है। अगर पांच साल में लोन नहीं चुका पाते हैं तो और पांच साल के लिए लोन अवधि बढ़ा सकते हैं।
- लोन स्वरूप मिली राशि पर कोई बयाज नहीं लगता। ब्याज सिर्फ उस राशि पर देना होता है जो मुद्रा कार्ड से निकालकर खर्च की गई हो।
- पार्टनरशिप में भी ये बयाज लिया जा सकता है।
कैसे करें अप्लाई?
- आपको सबसे पहले ब्राउजर पर mudra.org.in साइट खोलनी है।
- इस साइट के होमपेज पर ही आपको तीनों कैटेगरी दिख जाएंगी। आप अपने हिसाब से कोई सी भी एक चुन सकते हैं।
- कैटेगरी चुनते ही एक नया पेज खुल जाएगा। जहां आपको योजना से जुड़ा अप्लीकेशन फॉर्म नजर आएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
- फोर्म भरने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे। जिसमें आधार, पैन कार्ट, स्थाई पता, बिजनेस के पते का प्रूफ, इनकम टैक्स और सेल्स टैक्स रिटर्न सहित पासपोर्ट साइज फोटो देनी होगी।
- ये अप्लीकेशन आप नजदीकी बैंक में जमा कर सकते हैं। सारे वेरिफिकेशन के बाद आपको एक माह में लोन मिल सकता है।
- मुद्रा लोन वेबसाइट पर यूजर नेम और पासवर्ड बनाकर आप ऑनलाइन भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।