Thu, Dec 25, 2025

LPG Price: राहत भरी खबर, 1 मई को सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, इतनी हो गई कीमत

Published:
Last Updated:
LPG Price: राहत भरी खबर, 1 मई को सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, इतनी हो गई कीमत

LPG Price: हर महीने की शुरुआत में तेल विपणन कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में बदलाव करती हैं। 1 मई को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के भाव में कटौती की गई है। सिलेंडरों की कीमत में 171.50 रुपये की गिरावट आई है। हालांकि रसोई गैस के भाव में कोई  बदलाव नहीं हुआ है।

पिछले कुछ महीनों से एलपीजी के दामों में उथल-पुथल देखने को मिल रही है। मार्च में ही गैस सिलेंडरों के भाव में 350.50 प्रति यूनिट का इजाफा किया गया था और अब गिरावट हुई हो। वहीं इस दौरान घरेलू गैस सिलेंडर भी 50 रुपये महंगा हुआ था।

दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2,028 रुपये से घटकर 1,856.50 रुपये हो चुकी है। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103.00 रुपये है। कटौती के बाद मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 1960.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये हो चुकी है।

बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल घरों में नहीं किया जाता है। इसलिए जनता की रसोई पर महंगाई की मार इस महीने नहीं पड़ी है। लंबे समय बाद मार्च में डॉमेस्टिक सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किया गया था। वहीं कच्चे तेल और PNG-CNG के भावों में उछाल देखने को मिला है।