LPG Cylinder Price: राहत भरी खबर, 1 जून को सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, नए रेट जारी, जानें यहाँ
1 जून यानि आज कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में 83.50 रुपये की कटौती की गई है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
LPG Cylinder Price: सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। 1 जून को कमर्शियल गैस सिलेंडर के भाव में कटौती की गई है। अब 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के लिए 83.50 रुपये कम भुगतान करना होगा। आज से नए रेट लागू भी हो चुके हैं। वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को सरकार गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है।
महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत
राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव 1773 रुपये हो चुके हैं। मुंबई में इसकी कीमत 1725 रुपये है। कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का 1875 रुपये हो चुका है। वहीं चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1937 रुपये हो चुकी है।
संबंधित खबरें -
अन्य शहरों का हाल
इंदौर में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1877 रुपये और घरेलू सिलेंडर की कीमत 1131 रुपये है। पटना में 19 किलोग्राम वाले की सिलेंडर की कीमत 2037 रुपये तक पहुँच चुकी है। जयपुर में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1796 रुपये और डोमेस्टिक गैस सिलेंडर 1106.50 रुपये में बिक रहा है।
एटीएफ में बदलाव
इससे पहले 1 मई, 2023 को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के भाव में करीब 172 रुपये की कटौती की गई थी। इस सौरण घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था। आज एटीएफ की कीमत में भी तेल कंपनियों ने कटौती की है। दिल्ली में ATF की कीमत 95935.34 रुपये से घटकर 89,303.09 रुपये हो चुकी है।