LPG Price Hike: महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर फिर 50 रुपए महंगा, जानें नया रेट

Pooja Khodani
Updated on -
LPG Gas

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। महंगाई की मार से जूझ रहे आम आदमी को मदर्स डे से पहले एक बार फिर बड़ा झटका लगा है।तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दामों में दोबारा बढ़ोतरी की है। आज शनिवार को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (14.2 KG) का दाम 50 रुपए बढ़ा दिया गया है। अब देश के अधिकांश हिस्से में 14.2 kg LPG सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपए हो गई है। बढ़ी हुई कीमत आज 7 मई 2022 से ही लागू होगी।राजधानी भोपाल में सिलेंडर की कीमत 1005.50 रुपए और ग्वालियर, भिंड-मुरैना में करीब 1083.50 रुपए और प्रदेश के 46 जिलों में रेट 1 हजार रुपए से ज्यादा हो गए हैं।

कर्मचारियों को सरकार का बड़ा तोहफा, 4800 रुपए का बोनस, ये आदेश जारी

तेल कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू एलपीजी (14.2 kg) सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder) के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इसी के साथ अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic Gas Cylinder Price Hike) की दिल्ली में कीमत 999.50 रुपये हो चुका है।मुंबई में 999.50 रुपए प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 1026 रुपए प्रति सिलेंडर, चेन्नई में 1015.50 रुपए प्रति सिलेंडर और नोएडा 997.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)