LPG Prices Reduced: एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर के दाम हुए कम, लगातार दूसरे महीने में लोगों को दी गई राहत

LPG Prices Reduced: पिछले महीने की शुरुआत में भी, एलपीजी सिलेंडरों के दामों में कटौती की गई थीं। अप्रैल की पहली तारीख से, 19 किलो वाले सिलेंडरों के दामों में 35 रुपये की कटौती हुई थी। वहीं एक बार फिर अब यह कटौती की गई हैं।

Rishabh Namdev
Published on -

LPG Prices Reduced: देशभर में चल रहे लोकसभा चुनाव के बीच ही अब, लोगों को थोड़ी राहत की खबर मिली हैं। दरअसल सरकारी तेल और गैस विपणन कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडरों के दामों में दूसरी बार कटौती की है, जिससे महंगाई की समस्या से प्रभावित लोगों को बड़ी सहायता मिलेगी। हालांकि यह कटौती घरेलु गैस सिलेंडर पर नहीं की गई हैं। यह कटौती मुख्य रूप से कमर्शियल सिलेंडर पर की गई हैं।

इतने कम हुए दाम:

दरअसल आज से, देश के विभिन्न शहरों में सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडरों के दाम में 19 रुपये तक की कटौती की है, लेकिन यह कटौती सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों पर ही लागू होगी, जानकारी के अनुसार इस बार भी घरेलू सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Continue Reading

About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।