Majhi Ladki Bahin Scheme: रक्षाबंधन से पहले महाराष्ट्र सरकार ने महिलाओं के लिए घोषणा कर दी है। 17 अगस्त को एकनाथ शिंदे की सरकार ने “मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन” स्कीम लॉन्च कर दिया है। योजना के तहत 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की महिलाओं को खाते में 1500 रुपये प्राप्त होंगे। जुलाई और अगस्त माह की किश्त जारी भी हो चुकी है। जानकारी के लिए बता दें कि बजट में राज्य सरकार इस स्कीम का ऐलान किया था।
योजना के फायदे
कौन उठा सकता है लाभ?
ऐसे उठायें लाभ
माझी लाडकी बहिन योजना का लाभ ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से उठाया जा सकता है। ऑफलाइन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता या ग्राम सेवक जैसे स्थानीय अधिकारी के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नारी शक्ति दूत ऐप को डाउनलोड करें। इस ऐप को ओपन करके लॉगिन इन करें, जिसके लिए कुछ सामान्य जानकारी दर्ज करने की जरूरत पड़ेगी। ऐप के होम पेज पर मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म कोअच्छे से भरे और जमा करें।
इन दस्तावेजों की पड़ेगी की जरूरत
स्कीम का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक खाता पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर की जरूरत पड़ती है। विकलांगता प्रमाण पत्र और विधवा प्रमाण पत्र वैकल्पिक होता है।