बाजार की गिरावट के बीच भी पिछले हफ्ते रिलायंस और इंफोसिस ने दिखाई मजबूती, 6 दिग्गज कंपनियों की वैल्यू 70 हजार करोड़ से ज्यादा घटी

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में कमजोरी के बावजूद कुछ कंपनियों ने मजबूती दिखाई। लेकिन क्या आप जानते हैं किन 6 कंपनियों की वैल्यू 70,000 करोड़ रुपये से ज्यादा गिरी? चलिए जानते है इनके नाम और क्या रही वजह

पिछले हफ्ते शेयर बाजार में गिरावट का माहौल रहा, जिसने टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 को तगड़ा झटका दिया। इनका कुल मार्केट कैप 70,325.5 करोड़ रुपये लुढ़क गया। HDFC बैंक और ICICI बैंक सबसे ज्यादा प्रभावित हुए। BSE सेंसेक्स 626.01 पॉइंट्स यानी 0.74% नीचे आया। इस माहौल में रिलायंस इंडस्ट्रीज और इंफोसिस जैसी कंपनियों ने वैल्यूएशन में इजाफा देखा।

टॉप 10 में से 6 कंपनियों की वैल्यूएशन में भारी गिरावट आई, जिसका कुल नुकसान 70,325.5 करोड़ रुपये रहा। HDFC बैंक ने 19,284.8 करोड़ रुपये का नुकसान झेला, जिससे उसका मार्केट कैप 15.25 लाख करोड़ रुपये रह गया। ICICI बैंक भी पीछे नहीं रहा, उसकी वैल्यू 13,566.92 करोड़ रुपये गिरी और अब यह 10.29 लाख करोड़ रुपये पर है। इस बेयरिश मूड में कुछ कंपनियों ने मुनाफा भी कमाया, लेकिन बाजार की अनिश्चितता ने निवेशकों को सतर्क कर दिया।

बैंकों पर सबसे ज्यादा मार

HDFC बैंक और ICICI बैंक इस गिरावट के सबसे बड़े शिकार बने। HDFC की वैल्यूएशन 19,284.8 करोड़ रुपये कम होकर 15,25,339.72 करोड़ रुपये पर आ गई। वहीं, ICICI बैंक का मार्केट कैप 13,566.92 करोड़ रुपये लुढ़ककर 10,29,470.57 करोड़ रुपये रहा। बजाज फाइनेंस ने भी 13,236.44 करोड़ रुपये का नुकसान देखा, जिससे उसकी वैल्यू 5,74,977.11 करोड़ रुपये रह गई। LIC की वैल्यूएशन में 10,246.49 करोड़ रुपये की कमी आई, जो अब 5,95,277.16 करोड़ रुपये है। यह गिरावट ग्लोबल अनिश्चितता और FPI आउटफ्लो से जुड़ी है।

कुछ कंपनियों ने दिखाई चमक

सभी के लिए हफ्ता बुरा नहीं रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 15,359.36 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ अपनी वैल्यूएशन को 20,66,949.87 करोड़ रुपये तक पहुंचाया। इंफोसिस ने 13,127.51 करोड़ रुपये का इजाफा देखा, जिससे उसका मार्केट कैप 6,81,383.80 करोड़ रुपये हो गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 5,756.38 करोड़ रुपये की बढ़त हासिल की, और उसकी वैल्यू अब 7,24,545.28 करोड़ रुपये है। हिंदुस्तान यूनिलीवर ने भी 7,906.37 करोड़ रुपये की ग्रोथ दर्ज की, जिससे उसका वैल्यूएशन 5,49,757.36 करोड़ रुपये रहा।

बाजार में क्या है अनिश्चितता का कारण

इस गिरावट के पीछे कई फैक्टर्स जिम्मेदार हैं। ग्लोबल मार्केट में अनिश्चितता, खासकर US टैरिफ डेडलाइन का दबाव, निवेशकों का सेंटिमेंट प्रभावित कर रहा है। फॉरेन पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) ने भारी बिकवाली की, जिसने बाजार को और नीचे धकेला। BSE सेंसेक्स में 626.01 पॉइंट्स की गिरावट ने इस माहौल को और गहरा किया। टॉप 10 में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर बनी हुई है, इसके बाद HDFC बैंक, TCS, भारती एयरटेल और ICICI बैंक का नंबर आता है।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News