Sun, Dec 28, 2025

Saving Scheme: सरकार की धमाकेदार स्कीम, रोजाना करें 50 रुपये की बचत, बनेगा 35 लाख का फंड 

Published:
Saving Scheme: सरकार की धमाकेदार स्कीम, रोजाना करें 50 रुपये की बचत, बनेगा 35 लाख का फंड 

Money Saving Scheme: डाकघर के माध्यम से सरकार कई योजनाएं चला रही है। जिसमें छोटी-छोटी बचत से बड़ा फंड बनाया जा सकता है। पोस्ट ऑफिस की योजनाएं न सिर्फ बेहतर रिटर्न के लिए फेमस हैं, बल्कि सुरक्षित निवेश के लिए भी बेहतरीन तरीका हैं। ऐसे ही खास योजनाओं में से ग्राम सुरक्षा योजना है। इस स्कीम के जरिए रोजाना 50 रुपये की बचत से 35 लाख का फंड बनाया जा सकता है। ताकि बच्चे की पढ़ाई, शादी और अन्य जरूरी कार्यों में सहायता मिल सके।

स्कीम के बारे में

इस स्कीम का लाभ 19 वर्ष 55 वर्ष उम्र का कोई भी भारतीय व्यक्ति उठा सकता है। निवेश की न्यूनतम सीमा 10 रुपये है। वहीं अधिकतम 10 लाख रुपये का निवेश किया जा सकता है। स्कीम को 3 वर्षों के बाद सरेंडर भी किया जा सकता है। निवेशकों की 80 वर्ष आयु पूरा होने के बाद रिटर्न मिलता है। इस बीच यदि निवेशक की मृत्यु हो जाती है, तो राशि का हकदार उत्तराधिकारी होता है। मासिक, तिमाही, छमाही और सलाना प्रीमियम भुगतान का विकल्प मिलता है। योजना पर बोनस की गारंटी मिलती है।

ये रहा कैलकुलेशन

यदि निवेशक 19 साल की उम्र में 10 लाख की स्कीम लेता है, तो उसे उसे 55 वर्षों तक 1515 रुपये मंथली प्रीमियम का भुगतान करना होगा। इसका मतलब निवेशकों को रोजाना 50 रुपये की बचत करनी होगी। वहीं 58 वर्षों के लिए 1463 रुपये और 60 वर्षों के लिए 1411 रुपये प्रीमियम भुगतान करना होगा। 60 वर्षों तक निवेश करने पर 34.60 लाख रुपये का फंड तैयार होगा।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम में निवेश की सलाह नहीं देता।)