Upcoming IPO: दो दशकों से आभूषण का कारोबार करने वाली कंपनी अपना आईपीओ लाने की तैयारी में जुटी है। जयपुर बेस्ड खुदरा ज्वैलरी कंपनी Motisons Jewellers ने फिर से सेक्योरिटीज एण्ड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया के पास इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के लिए ड्राफ्ट पेपर्स जमा किये हैं। इससे पहले कंपनी ने SEBI के पास सितंबर 2023 में DRHP फाइल करवाया था। लेकिन मार्केट रेगुलेटर से दिसंबर में ही पेपर्स वापस कर दिए थे।
आईपीओ के बारे में
ऑफरिंग के जरिए फंड जुटाने के लिए कंपनी 3.34 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू को जारी करेगी। ड्राफ्ट पेपर के मुताबीक ऑफर फॉर सेल के लिए शेयरों की पेशकश नहीं होगी। आईपीओ के जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी 58 करोड़ रुपये के कर्ज भुगतान के लिए करेगी। इसके अलावा 71 करोड़ रुपये का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं की फंडिंग के लिए जाएगा, बाकी बची रकम का उपयोग जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
घट सकता है फ्रेश इश्यू का साइज़
रिपोर्ट के मुताबिक मोतीसंस ज्वैलर्स 60 लाख इक्विटी शेयरों को प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के लिए जारी कर सकता है। यदि कंपनी प्री-आईपीओ प्लेसमेंट के जरिए फंड जुटाती है तो बाद में फ्रेश इश्यू का साइज़ भी घटाया जा सकता है।
कंपनी के बारे में
वर्तमान में Motisons Jewellers के चेयरमैन संदीप छापरा हैं। मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में संजय छापरा कंपनी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। जयपुर के चार शोरूम में आभूषणों का कारोबार होता है। वित्त वर्ष 2022 में कंपनी को 14.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था, जो पिछले साल की तुलना में 52.5 फीसदी ज्यादा रहा। आईपीओ के लिए Holani Consultants सोल मर्चेन्ट बैंकर है। वहीं लिंक इंटिम इंडिया इश्यू का रजिस्ट्रार है।