शानदार रही शेयर बाजार की मुहूर्त ट्रेडिंग, निवेशकों ने जमकर कमाया मुनाफा, जानिए किन शेयरों में रही तेजी

बीते दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार (NSE और BSE) में मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर शानदार तेजी देखने को मिली। इस दौरान निवेशकों ने जमकर मुनाफा कमाया। बाजार के सभी सेक्टरों में शानदार बढ़त देखी गई। सेंसेक्स और निफ्टी ने भी मुहूर्त ट्रेडिंग के मौके पर बाजार में रौनका लाने में मदद की।

Rishabh Namdev
Published on -
शानदार रही शेयर बाजार की मुहूर्त ट्रेडिंग, निवेशकों ने जमकर कमाया मुनाफा, जानिए किन शेयरों में रही तेजी

शुक्रवार 1 नवंबर का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा। दिवाली के शुभ अवसर पर होने वाली मुहूर्त ट्रेडिंग बीते दिन शाम 6 बजे से शुरू हुई जो 1 घंटे यानी शाम 7 बजे तक चली। इस दौरान निवेशकों ने जमकर मुनाफा कमाया। मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में अच्छी बढ़त देखने को मिली। जानकारी के अनुसार सेंसेक्स में 500 अंकों का उछाल दिखाई दिया। जबकि निफ्टी ने भी बढ़त की और कदम बढ़ाया।

दरअसल मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान सेंसक्स ने 500 अंकों का उछाल लेकर 79,893 अंकों पर कारोबार किया। वहीं निफ़्टी पर नजर डाली जाए तो इस दौरान निफ्टी ने भी 150 अंकों की बढ़त लेकर 24,353 अंकों पर ट्रेड किया। इसके चलते बाजार में जबरदस्त तेजी का माहौल बना रहा।

NSE और BSE दोनों ही बाजारों में तेजी का रुख

वहीं मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान निवेशकों ने जमकर कमाई की। दरअसल NSE और BSE दोनों ही बाजारों में तेजी का रुख देखा गया। वहीं मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कई निवेशकों ने अपने नए खाते शुरू किए। कारोबार के दौरान सभी सेक्टरों के शेयरों में तेजी का माहौल बना। जानकारी के मुताबिक एनर्जी बैंकिंग,आईटी, ऑटो, मेटल्स, एनर्जी, फार्मा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयरों में शानदार बढ़त देखने को मिली। इसके साथ ही मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में भी भारी खरीदारी देखने को मिली।

जानिए मुहूर्त ट्रेडिंग के टॉप गेनर्स

जानकारी के अनुसार मुहूर्त ट्रेडिंग सभी सेक्टरों के लिए रौनक लेकर आया। कामकाज के दौरान ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 2.92 फीसदी की बढ़त देखी गई। जबकि टाटा मोटर्स 1.35 फीसदी, एनटीपीसी 1.18 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.11 फीसदी, टाटा स्टील 0.94 फीसदी का उछाल लेकर कारोबार करते हुए दिखाई दिए। हालांकि इस दौरान कुछ में गिरावट देखने को मिली। जानकारी के मुताबिक सन टीवी 1.16 फीसदी, डॉ रेड्डी 0.75 फीसदी, डॉ लाल पैथलैब 0.77 फीसदी फिसलकर इस दौरान कारोबार करते हुए दिखाई दिए।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News