रिलायंस जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक को SEBI ने म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए फाइनल अप्रूवल दे दिया। सिड स्वामीनाथन को CEO अपॉइन्ट किया गया है। ये 60:40 जॉइंट वेंचर रिलायंस की डिजटल रीच और ब्लैकरॉक की ग्लोबल एक्सपर्टीज को मिक्स कर इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लाएगा। लो-कॉस्ट प्राइसिंग से इंडियन इनवेस्टर्स को टारगेट करेगा। रिलायंस के शेयर्स में 3% से ज्यादा का जंप देखा गया।
जियो-ब्लैकरॉक को SEBI ने म्यूचुअल फंड बिजनेस शुरू करने की फाइनल मंजूरी दे दी। सिड स्वामीनाथन, जो ब्लैकरॉक में $1.25 ट्रिलियन AUM मैनेज कर चुके हैं, को CEO बनाया गया। ये वेंचर रिलायंस की डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और ब्लैकरॉक की Aladdin टेक्नोलॉजी यूज करेगा। कंपीटिटिव प्राइसिंग और डेटा-ड्रिवन प्रोडक्ट्स से रिटेल और इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को टारगेट करेगा। 27 मई 2025 को रिलायंस जियो फाइनेंशियल के शेयर्स 3.27% चढ़कर ₹290.95 पर पहुंचे।

मुकेश अंबानी का डिजिटल-फर्सट मास्टरप्लान
जियो फाइनेंशियल और ब्लैकरॉक ने जियो-ब्लैकरॉक जॉइंट वेंचर के तहत SEBI से म्यूचुअल फंड बिजनेस के लिए फाइनल अप्रूवल हासिल कर लिया। सिड स्वामीनाथन, जो 20 साल से ब्लैकरॉक में इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी और फिक्स्ड इनकम मैनेज कर चुके हैं, इसके CEO हैं। ये वेंचर रिलायंस की डिजिटल रीच और ब्लैकरॉक की Aladdin टेक्नोलॉजी से लो-कॉस्ट, इनोवेटिव प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा। रिटेल इनवेस्टर्स के लिए डिजिटल-फर्सट प्लेटफॉर्म और इंस्टीट्यूशनल-ग्रेड इनवेस्टमेंट्स फोकस होंगे। इशा अंबानी ने कहा कि मुकेश अंबानी की विज़न से ये पार्टनरशिप इनवेस्टिंग को सिम्पल और इनक्लूसिव बनाएगी। जियो-ब्लैकरॉक जल्द एक्टिव और पैसिव फंड्स लॉन्च करेगा, जो ₹68 ट्रिलियन के MF मार्केट में बड़ा इम्पैक्ट डालेगा।
सिड स्वामीनाथन और रिलायंस की मार्केट में धमक
सिड स्वामीनाथन, जियो-ब्लैकरॉक के CEO, 20 साल का ग्लोबल असेट मैनेजमेंट एक्सपीरियंस ला रहे हैं। ब्लैकरॉक में वो $1.25 ट्रिलियन AUM के इंटरनेशनल इंडेक्स इक्विटी हेड थे और यूरोप के फिक्स्ड इनकम पोर्टफोलियो मैनेज कर चुके हैं। उनकी लीडरशिप में जियो-ब्लैकरॉक, मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो फाइनेंशियल की डिजिटल नेटवर्क और ब्लैकरॉक की रिस्क मैनेजमेंट एक्सपर्टीज से डेटा-ड्रिवन प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगा। ये वेंचर इंडिया के ₹10,053 करोड़ AUM वाले मार्केट में बड़ा प्लेयर बन सकता है। 27 मई 2025 को रिलायंस जियो फाइनेंशियल के शेयर्स 3% से ज्यादा उछले। लो-कॉस्ट, ट्रांसपेरेंट प्राइसिंग और इनोवेटिव फंड्स जियो-ब्लैकरॉक का फोकस होंगे।