पिछले कुछ समय से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन इस गिरावट के दौर में भी कुछ ऐसे शेयर हैं जो अपने निवेशकों को भारी मुनाफा दे रहे हैं। आज हम इस खबर में एक ऐसे शेयर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने बीते 1 साल में 342% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस मल्टीबैगर शेयर ने अपने निवेशकों का पैसा महज 6 महीने में डबल कर दिया है।
दरअसल, भारतीय शेयर बाजार में हाल ही में लाल निशान में कारोबार ज्यादा देखा गया है। इसका एक कारण यह भी है कि विदेशी निवेशकों की बिकवाली देखने को मिल रही है, जिससे बाजार लगातार गिर रहा है। 10 फरवरी को भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स में 650 अंकों की बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी, जबकि निफ्टी में भी 200 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन इसके बावजूद एक ऐसा शेयर है, जो तेजी से अपने निवेशकों को मुनाफा दे रहा है।

जानिए इस शेयर का नाम क्या है?
दरअसल, इस शेयर का नाम “टपरिया टूल्स” (Taparia Tools) है। इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। कंपनी ने सिर्फ 6 महीनों में ही अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। यह कंपनी मैन्युअल टूल्स बनाने और बेचने का काम करती है, जिसमें मशीन शॉप ट्रीटमेंट, पॉलिशिंग, मैन्युफैक्चरिंग, फोर्ज शॉप्स और निकेल क्रोम प्लेटिंग जैसे उपकरणों का निर्माण शामिल है। बीते कुछ समय में टपरिया टूल्स (Taparia Tools) ने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है, जबकि बीते कई सेशंस से इस शेयर में अपर सर्किट भी देखने को मिल रहा है। पिछले 5 दिनों की बात करें तो कंपनी ने अपने निवेशकों को 15% से ज्यादा का मुनाफा दिया है।
कितनी है इस शेयर की फेस वैल्यू
अगर कंपनी की मार्केट कैप पर नजर डालें, तो मौजूदा समय में टपरिया टूल्स (Taparia Tools) का मार्केट कैप 21.6 करोड़ रुपए का है। कंपनी के शेयर की बुक वैल्यू 239 रुपए है, जबकि शेयर की फेस वैल्यू मात्र ₹10 है। अब तक कंपनी (Taparia Tools) ने अपने निवेशकों को 282% का डिविडेंड भी दिया है। मौजूदा समय में कंपनी का शेयर भारतीय शेयर बाजार में 14.2 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ऐसे में यह शेयर निवेशकों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित कर रहा है।
हालांकि, निवेश से पहले हमेशा वित्तीय सलाहकारों की राय लेना आवश्यक होता है। शेयर बाजार जोखिम के अधीन है, इसलिए पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट की सलाह लें।