ऑटोमोबाईल, डेस्क रिपोर्ट। New Car Launch महिंद्रा कंपनी ने समय-समय पर लोगों की जरूरत और मार्केट की डिमांड के हिसाब से स्कॉर्पियो के मॉडल में कई सारे अपडेट किए हैं। स्कॉर्पियो अधिकांश लोगों द्वारा पसंद की जाने वाली SUV है। ये गांव, शहर, पहाड़ी इलाकों के किसी भी तरह के रास्ते पर अपना अच्छा परफॉर्मेंस देती है। इसलिए इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है यही वजह है की बाकी SUV को टक्कर देने Brand New SUV Scorpio-N आ गई है। इसे कंपनी ने 27 मई को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपए रखी है अगर इसके टॉप मॉडल की बात करें तो इसका एक्स शो रूम Price 19.49 lakh रहेगा। इसकी बुकिंग 30 जुलाई से शुरू हो जायेगी एवं कंपनी इसकी डिलेवरी त्योहारों के सीजन में करेगी।
यह भी पढ़ें- Mandi Bhav: 28 जून 2022 के Today’s Mandi Bhav के लिए पढ़े सबसे विश्वसनीय खबर
ये है न्यू स्कॉर्पियो के शानदार फीचर्स
महिंद्रा ने New SUV Scorpio-N को आधुनिक फीचर से Modify किया है। एलेक्सा what3words के साथ मार्केट में उतारे जाने वाली दुनिया की यह पहली SUV बन गई है। न्यू जेनरेशन स्कॉर्पियो पांच वेरिएंट में उपलब्ध होगी जो ऑटोमैटिक और मैनुअल के साथ 4 Wheel Drive के साथ उपलब्ध होगी। इसमें, z2, z4, z6, z8 एवं टॉप मॉडल शामिल होंगे। इसके इंटीरियर क्वालिटी का कंपनी ने काफी ध्यान रखा है।
यह भी पढ़ें- Gwalior News: रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना देने वाला गिरफ्तार, पुलिस से नाराज था पुजारी
मॉडल में Power Steering, 6-Way Power Adjustable Driver Seat, कॉफी ब्लैक लेदर सीट, बिग सनरूफ, 20.32 cm की स्क्रीन, सोनी के 12 स्पीकर, के साथ कंपनी चारों व्हील्स में डिस्क ब्रेक दे रही है। इस न्यू स्कॉर्पियो को फिचर्स का खजाना कहा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Gwalior News : कांग्रेस बागियों को दिखाएगी बाहर का रास्ता, शाम तक जारी होगी लिस्ट
न्यू स्कॉर्पियो में सेफ्टी फीचर्स
महिंद्रा ने इस न्यू स्कॉर्पियो में सेफ्टी पर भी काफी ध्यान दिया है। इसमें 6 एयरबैग, पावर ब्रेक, ABS, EBD, पॉवर स्टीयरिंग, मौजूद है जो आपके सफर को और भी सुरक्षित बनाते है।