रेपो रेट में एक बार फिर कटौती हुई है। जिसके बाद कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर करने वाले हैं। इसी बीच पब्लिक सेक्टर के बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है। नई और खास एफडी स्कीम लॉन्च की है। जिसका नाम “स्टार वैभव फिक्स्ड डिपॉजिट” है। रेगुलर FD की तुलना में इसपर अधिक ब्याज मिल रहा है। इसमें कॉलेबल और नॉन-कॉलेबल दोनों विकल्प भी मिल रहा है।
इस स्पेशल एफडी स्कीम के तहत 450 दिन के टेन्योर पर सामान्य नागरिकों को 7% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 7. 50% और सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.65% ब्याज मिल रहा है। इसमें 3 करोड़ रुपये से कम का निवेश ग्राहक कर सकते हैं। यह योजना लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए उपलब्ध है।

नॉन-कॉलेबल एफडी का चुनाव करने पर सामान्य नागरिकों को 7.15% ब्याज बैंक ऑफर कर रहा है। सुपर सीनियर सिटीजंस को 7.80% तक रिटर्न मिल रहा है। हालांकि इसमें मैच्योरिटी के पहले विथ्ड्रॉल की सुविधा नहीं मिलेगी।
रेगुलर एफडी पर मिल रहा कितना रिटर्न?
बैंक ऑफ़ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में भी संशोधन किया है। नए रेट 1 जून 2025 से प्रभावित हो चुके हैं। 7 दिन से लेकर 10 साल के टेन्योर पर बैंक 3% से लेकर 7% तक ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को 0.50% एक्स्ट्रा रिटर्न मिल रहा है। 450 दिन के टेन्योर को छोड़कर सबसे ज्यादा रिटर्न 1 साल के टेन्योर पर मिल रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए इंटरेस्ट रेट 6.75% है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.25% ब्याज मिल रहा है।
टेन्योर के हिसाब से इंटरेस्ट रेट जान लें
- 7 दिन से लेकर 14 दिन- 3%
- 15 दिन से लेकर 30 दिन- 3%
- 31 दिन से लेकर 45 दिन- 3%
- 46 दिन से लेकर 90 दिन- 4.50%
- 91 दिन से लेकर 179 दिन- 4.25%
- 180 दिन से लेकर 210 दिन- 5.75%
- 211 दिन से लेकर 269 दिन- 5.75%
- 270 दिन से लेकर एक साल से कम- 5.75%
- एक साल- 6.75%
- 1 साल से अधिक और 2 साल से कम- 6.70%
- 450 दिन- 7%
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम- 6.65%
- 3 साल से लेकर 5 साल से कम- 6.50%
- 5 साल से लेकर 8 साल से कम- 6%
- 8 साल से लेकर 10 साल तक- 6%