नई FD स्कीम लॉन्च, मिलेगा 9% ब्याज, 100 रुपये से निवेश शुरू, ऑनलाइन उठायें लाभ, यहाँ जानें डिटेल

super.money ने नया एफडी प्रोडक्ट लॉन्च किया है। इसपर आकर्षक रिटर्न मिलता है। ऑनलाइन इसका लाभ उठा सकते हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -
bank fd

FD Scheme: ई-कॉमर्स प्लेटफ़ॉर्म फ्लिपकार्ट समर्थित फिनटेक कंपनी सुपर.मनी ने नया फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोडक्ट लॉन्च किया है। खास बात यह है कि इसका लाभ यूजर्स UPI के जरिए घर बैठें ही उठा सकते हैं। बैंक जाकर खाता खुलवाने की जरूरत भी पड़ेगी।

इस एफडी स्कीम का नाम “SuperFD” है। कंपनी डिपॉजिट पर 9% तक ब्याज ऑफर कर रही है। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं भी ग्राहकों को मिलेगी। मात्र 100 रुपये से एफडी की शुरुआत उपयोगकर्ता कर सकते हैं।

इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ (Super Money SuperFD)

एफडी में निवेश करने वालों को कंपनी एक फ्री सुपरCard देती है। जिसके जरिए हर बार 5% अतिरिक्त कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने दावा किया है कि DICGC इन एफडी पर 5 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान करेगा। उपयोगकर्ता आरबीआई द्वारा अनुमोदित पाँच बैंकों में किसी एक को चुन सकते हैं। कंपनी ने संस्थापक एवं सीईओ प्रकाश सिकारिया ने कहा कि, “हमारा मकसद यूपीआई को ट्रेडिशनल बैंकिंग उत्पादों में लाना है। यह एफडी पूर्ण रूप से डिजिटल और पेपरलेस है, जो यूजर्स को दो मिनट में एफडी बुक करने की सुविधा प्रदान करता है।

ऐसे उठायें लाभ (Fixed Deposit) 

  • सबसे पहले प्लेस्टोर से super.money ऐप को डाउनलोड करें।
  • अब अपनी जरूरत के हिसाब से बैंक एफडी के ऑप्शन को चुनें।
  • ई-केवाईसी पूरा करेगा।
  • अपने डिपॉजिट को सेट करें। अपनी मर्जी के हिसाब से 100 रुपये से अधिक कोई भी रकम दर्ज कर सकते हैं।
  • पहचान सत्यापित करने के लिए जरूरत पड़े को ऑप्शन vKYC कर सकते हैं।

(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल सामान्य जानकारी साझा करना है, जो विभिन्न माध्यमों पर आधारित है। MP Breaking News किसी भी स्कीम, एफडी, फंड, शेयर मार्केट इत्यादि में निवेश की सलाह नहीं देता।)


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News