अगस्त का महीना कुछ दिनों में शुरू होने जा रहा है। इसके साथ कई बड़े बदलाव भी होने वाले हैं। नए नियम (1 August New Rules) लागू होंगे। जिसका असर आम नागरिकों पर पड़ेगा। इस लिस्ट में डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म UPI भी शामिल है। बैंकिंग से जुड़े नियम भी प्रभावी होने वाले हैं। कई बैंक एफडी और लोन के ब्याज दरों में बदलाव भी कर सकते हैं। आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट भी जानकारी कर दी है। इन बदलावों की जानकारी से होनी चाहिए, ताकि आप पहले से तैयारी कर सकें।
हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां रसोई एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत निर्धारित करती हैं। 1 अगस्त को भी कमर्शियल और रसोई गैस की कीमतों में संशोधन देखने को मिल सकता है। रेट में गिरावट या इजाफा हो सकता है। खर्च बढ़-घट सकता है। बता दें जलाई में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 60 रुपये तक की कटौती की गई थी।
सीएनजी, पीएनजी और एटीएफ के कीमत में बदलाव
सीएनजी और पीएनजी के कीमतों में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। आखरी बार अप्रैल में कीमतों में बदलाव देखा गया था। इसके अलावा एटीएफ की कीमतों में भी 1 अगस्त को बदलाव हो सकता है। जिसका सीधा असर आपके जेब पर पड़ेगा। हवाई टिकट सस्ता या महंगा हो सकता है।
यूपीआई से जुड़े नए नियम
अगस्त में होने वाले बड़े बदलावों की लिस्ट यूपीआई भी शामिल हैं। फोन पे, गूगल पे, पेटीएम जैसे एप्स का इस्तेमाल करने वालों को इन नियमों को जरूर जान लेना चाहिए। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया द्वारा कई सेवाओं पर लिमिट लगाया जाएगा। अब 1 अगस्त से कस्टमर दिन में सिर्फ 50 बार ही बैलेंस चेक कर पाएंगे। वहीं मोबाइल नंबर से लिंक खाते का स्टेटस सिर्फ 25 बार ही देख पाएंगे।
ऑटोपे ट्रांजैक्शन नियमों में भी बदलाव हुआ है। म्युचुअल या नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन इंस्टॉलमेंट अब नॉन-पीक आवर्स में ही प्रोसेस की जाएँगी। जिसमें 3 स्लॉट शामिल हैं- सुबह 10:00 बजे से पहले, दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक और रात 9:30 के बाद। इसके अलावा फेल हुए लेनदेन का स्टेटस दिन में सिर्फ तीन बार चेक करने की अनुमति होगी, तीनों के बीच 90 मिनट का अंतराल भी होगा।
बैंकिंग से जुड़े नए नियम
- डीबीएस बैंक के खाताधारकों को झटका लगेगा। 1 अगस्त से कई बड़े बदलाव होने जा रहा हैं। आप खाते में हर महीने कम से कम 10000 रुपये रखने का प्रावधान होगा। यदि कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता है तो उसे 6% प्रतिशत तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। जिसकी राशि 500 रुपये तक होगी। लिमिट से अधिक एटीएम से पैसे निकालने पर 23 रुपये तक का चार्ज लग सकता है।
- स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव का ऐलान किया है, जो 11 अगस्त से लागू होंगे। एसबीआई अब कई को -ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के लिए फ्री एयर एक्सीडेंट कवरेज को बंद करने जा रहा है।
- आरबीआई ने बैंकिंग हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है। अगस्त में देशभर में 8 दिन बैंक बंद रहेंगे। राज्यवार छुट्टियों की लिस्ट अलग होगी।





