1 मार्च से होंगे 5 बड़े बदलाव, लागू होंगे कई नए नियम, आमजन के जेब पर पड़ेगा असर, पढ़ें पूरी खबर 

मार्च महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होंगे। पेट्रोल-डीजल, एटीएफ और एलपीजी के नए रेट जारी होंगे। यूपीआई और म्यूचुअल फंड के नियम भी बदलने वाले हैं।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

बस एक दिन में फरवरी का महीना खत्म हो जाएगा। मार्च की शुरुआत के साथ देश में कई बड़े बदलाव होंगे। कई नए नियम लागू होंगे। इन वित्तीय बदलावों का सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ेगा। इसलिए नागरिकों को पहले से ही इसकी (March 1st New Rules) जानकारी होनी चाहिए।

बैंकिंग सेक्टर में कई बदलाव होने वाले हैं। बीमा प्रीमियम भुगतान को लेकर नए नियम भी अगले महीने में शुरू होंगे। यूपीआई यूजर्स को नई सुविधा का लाभ मिलेगी। मार्च में छुट्टियों की भरमार भी रहेगी। बैंकों 14 दिन बंद रहेंगे। सही समय पर जरूरी काम निपटाने की सलाह दी जाती है।

MP

म्यूचुअल फंड और डिमैट अकाउंट से जुड़े नए नियम 

सेबी ने हाल ही में म्यूचुअल फंड और डिमैट अकाउंट नॉमिनी से जुड़े कुछ नियमों में बदलाव किया है। अब निवेशक पोर्टफोलियो में अधिकतम 10 नॉमिनी बना सकते हैं। उन्हें नॉमिनी के बारे में अधिक जानकारी भी देनी होगी। निवेशक के पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर्स द्वारा नॉमिनी की घोषणा नहीं हो सकती है। यह कदम मार्केट रेगुलेटर ने क्लेम न किए गए एसेट्स को कम करने और इनवेस्टमेंट प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए उठाया है। नए नियम 1 मार्च 2025 से लागू होंगे।

 यूपीआई से जुड़े नए नियम 

1 मार्च से यूपीआई पर नया फीचर मिलेगा। जिससे बीमा प्रीमियम भुगतान आसान होगा। यूजर्स को बीमा-एएसबीए की सुविधा मिलेगी। इसकी मदद से बीमाधारक प्रीमियम के लिए अलग से राशि ब्लॉक करके रख पाएंगे। बीमा कंपनियां “वन-टाइम मैंडेट” सुविधा ऑफर करेगी।

एफडी से जुड़े बदलाव 

एफडी से जुड़े नियमों में भी बैंक बदलाव किए गए हैं। टैक्स और विथ्ड्रॉल के तरीकों पर प्रभाव पड़ सकता है। मार्च में कई बैंक वित्तीय आवश्यकताओं को देखते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट के ब्याज दरों में संशोधन कर सकते हैं।

एमपीजी के रेट में बदलाव 

हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां एलपीजी सिलेंडर के कीमतों में बदलाव करती हैं। 1 मार्च को सिलेंडर की नई कीमतें जारी हो सकती है। 1 फरवरी को 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के कीमतों में 7 रुपये की कटौती हुई थी।

सीएनजी और एटीएफ के भाव में बदलाव

महीने की शुरुआत में एयर टर्बाइन फ्यूल, पीएनजी और सीएनजी के कीमतों में भी बदलाव होता है। 1 मार्च को हवाई ईंधन, सीएनजी और पीएनजी के नए रेट जारी हो सकते हैं। जिसका असर यात्रियों पर पड़ेगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News