आज शेयर बाजार में कारोबार उछाल के साथ देखने को मिला है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान में नजर आए। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स साढ़े तीन सौ अंक उछल गया। आज सेंसेक्स ने अपने कारोबार की शुरुआत 75,917.11 के स्तर पर की थी और उछाल लेकर 10:19 बजे 76,013.82 के उच्चतम स्तर को छुआ। वहीं, निफ्टी पर नजर डालें तो निफ्टी ने आज अपने दिन की शुरुआत 23,366.60 के स्तर पर की। उछाल के साथ ही निफ्टी ने 10:20 पर 23,031.10 का उच्चतम स्तर बनाया। निफ्टी आज के कारोबार के दौरान 125 अंक तक चढ़ गया।
बता दें कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने टैरिफ संबंधी चिंताओं के बावजूद ब्याज दरों में कटौती के अनुमान को बरकरार रखा है। यही वजह है कि आज भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आज के कारोबार के दौरान एमएंडएम, जोमैटो, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। ये आज के टॉप गेनर्स हैं, जबकि टॉप लूजर्स में सन फार्मा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटी और आईटीसी के शेयर शामिल हैं।

हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में गिरावट
ग्लोबल मार्केट पर नजर डालें तो आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। हालांकि, आज जापान के निक्केई में कारोबार बंद है, जबकि चीन के शंघाई कंपोजिट इंडेक्स पर नजर डालें तो इसमें 0.066% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, हांगकांग के हैंग सेंग इंडेक्स में आज 1.11% की गिरावट नजर आ रही है। इससे पहले अमेरिका का डाउ जोंस मार्केट बढ़त के साथ बंद हुआ। दरअसल, 19 मार्च को डाउ जोंस 0.92% की तेजी के साथ 41,964 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि एस&पी 500 इंडेक्स में 1.008% की तेजी देखने को मिली।
बीते दिन भी निफ्टी में था उछाल
इससे पहले कल के कारोबार पर नजर डालें तो बीते दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ था। बीते दिन सेंसेक्स 147 अंकों की बढ़त के साथ 75,549 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 73 अंकों की तेजी के साथ 22,907 के स्तर पर बंद हुआ था। बीते दिन बीएसई मिडकैप 41,107 के स्तर पर बंद हुआ, जिसमें 917 अंकों की तेजी देखने को मिली। वहीं, बीएसई स्मॉलकैप 978 अंकों की तेजी के साथ 46,009 के स्तर पर बंद हुआ। बीते दिन दिन के अंत तक श्रीराम फाइनेंस, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस और अपोलो हॉस्पिटल्स के शेयर शानदार तेजी के साथ बंद हुए, जबकि टेक महिंद्रा, आईटीसी और टीसीएस के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।