Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक पर लगा डेटा चोरी का आरोप, इस दिग्गज कंपनी ने भेजा लीगल नोटिस, पढ़ें यह खबर

Ola Electric: हाल ही में ओला ने अपनी मैप्स सेवाएं लॉन्च की थीं, जो अब विवादों में घिरती हुई नजर आ रही हैं। वहीं कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने रिवर्स इंजीनियरिंग के माध्यम से यह सेवाएं तैयार की हैं।

Rishabh Namdev
Published on -

Ola Electric: गूगल मैप्स से नाता तोड़कर सुर्खियों में आई ओला पर अब गंभीर आरोप लगाए गए हैं। MapMyIndia ने ओला पर उनके मैप डेटा चोरी करने का आरोप लगाया है और इस मामले में कानूनी नोटिस भी भेजा है। दरअसल आरोप है कि ओला ने 2021 के समझौते की शर्तों का उल्लंघन करते हुए रिवर्स इंजीनियरिंग का इस्तेमाल कर अपनी सेवाएं शुरू की हैं।

डेटा चोरी के आरोप

दरअसल Forbes India की रिपोर्ट के अनुसार, MapMyIndia की पैरेंट कंपनी CE Info Systems ने ओला इलेक्ट्रिक पर डेटा चोरी का आरोप लगाया है। कंपनी का कहना है कि ओला ने उनके डेटा का उपयोग करके भारत में अपनी मैपिंग सेवा लॉन्च की है। 2022 में, ओला इलेक्ट्रिक ने S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए नेविगेशन सेवा की शुरुआत करने के लिए MapMyIndia के साथ एक समझौता किया था। CE Info Systems के मुताबिक, ओला ने इस लाइसेंसिंग एग्रीमेंट का उल्लंघन किया है, जो उन्हें समान सेवा पेश करने की अनुमति नहीं देता था।

वहीं CE Info Systems ने अपने नोटिस में आरोप लगाया है कि ओला ने उनकी API और SDK का उपयोग कर अपने मैप्स विकसित किए हैं। कंपनी ने ओला पर वित्तीय लाभ के लिए गैरकानूनी तरीके अपनाने का आरोप लगाया है। दरअसल ओला इलेक्ट्रिक का दावा था कि उन्होंने अपनी API को स्वविकसित किया और ओपन मैप्स की सहायता से ओला मैप्स तैयार किए।

जबकि CE Info Systems ने इस दावे को नकारते हुए कहा है कि ओला की गतिविधियाँ अनैतिक और अवैध हैं, जो समझौते की शर्तों और कॉपीराइट उल्लंघन का उल्लंघन करती हैं।

दरअसल इस महीने की शुरुआत में, ओला के सीईओ भविष अग्रवाल ने गूगल मैप्स को छोड़ते हुए अपनी नई ओला मैप्स सेवा लॉन्च की थी। भविष का कहना था कि इस निर्णय से कंपनी को प्रति वर्ष 100 करोड़ रुपये की बचत होगी। इस कदम के बाद, गूगल मैप्स ने भी अपनी सेवा शुल्क में कमी की थी।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News