व्यापार, डेस्क रिपोर्ट। हीरो माटोकार्प ने अपनी शानदार हाइटेक फीचर वाली बाइक भारत में लांच कर दी है। इसके फीचर लोगो को बहुत पसंद आने वाले है। इस बार कंपनी ने बाइक में कुछ नया करने की कोशिश की है। जिससे ग्राहको को आकर्षित किया जा सके। जो लोग फोन पर ज्यादा बात करते है उनके लिए यह बाइक बेहतर विकल्प है, क्योंकि इस बाइक में कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी रखा गया है जिससे जरूरी काॅल्स को बाइक चलाने के दौरान भी अटेंड कर सकते है। इसकी एक्स शो-रूम कीमत ड्र्म ब्रेक के साथ 74590 रूपए एवं डिस्क ब्रेक वाले माॅडल की कीमत 78990 रूपए रखी गई है।
यह भी पढ़ें- MP News : लापरवाही पर बड़ा एक्शन, पंचायत सचिव सहित 7 कर्मचारी निलंबित, 16 को नोटिस जारी
Passion Xtec में है ये शानदार फीचरर्स
इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैम्प है जो और माॅडल की तुलना में ज्यादा लंबी बीम प्रदान करता है। कंपनी ने इसका लुक और भी ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए इसमें 3 डी ब्रांडिग और रिम टेप का इस्तेमाल किया है। इसके इंजन मे काई बदलाव नहीं यह अब भी 110 सीसी का ही है, जो 8 बीएच पी ताकत और 9,79 का टार्क पैदा करता है।
यह भी पढ़ें- Supreme Court के फैसले के बाद Amit Shah का बड़ा बयान, बताया विपक्ष की साजिश
बाइक के डिजिटल फीचर्स
-हीरो मोटोकार्प में डिजिटल इंट्रूमेंट क्लस्टर नीली बैकलाइट के साथ ही है।
-बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का ऑप्शन लोगो की सुविधा के लिए लाया गया है, जो राइड के दौरान आए काॅल्स को रीसीव करने एवं बिना बाइक रोके बात करने की सुविधा प्रदान करेगा।
-डिस्प्ले पर काॅल करने वाले का नाम और मैसेज भी पढ़ सकेंगे, इसी के साथ आपको एक चार्जिंग पाइंट भी मिलेगा जिससे आप कहीं भी अपना मोबाइल चार्ज कर पाऐंगे।