Upcoming IPO: नॉन-ऑटोमोटिव सेक्टर के लिए Forging प्प्रॉडक्ट्स का उत्पादन करने वाली जल्द ही अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग लाने वाली है। कंपनी नाम Pattech Fitwell Tube Components Limited है। साल 2012 से ही कंपनी इस सेक्टर में काम कर रहा हा। 5 अप्रैल को आईपीओ की ओपनिंग होगी। निवेशक 12 अप्रैल तक दांव लगा पाएंगे।
प्राइस बैंड और साइज़
कंपनी 12 करोड़ रुपये का फंड को कलेक्ट करने के लिए कुल 2,400,000 शेयरों को फ्रेश इश्यू के तौर पर जारी करेगी। इश्यू का फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। वहीं प्राइस बैंड 50 रुपूए प्रति शेयर है।
ये हैं प्रोमोटर्स
भरतभाई जीवराजभाई लिम्बानी और जयसुखभाई पोपटभाई लिम्बानी कंपनी के प्रोमोटर हैं। निवेशक 1 लॉट की बोली लगा पाएंगे। प्रत्येक लॉट में 3000 शेयरों को शामिल किया गया है।
आईपीओ का कारण
वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं की फंडिंग और जनरल कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए कंपनी अपना आईपीओ ला रही है।
लिस्टिंग की जानकारी
इसकी लिस्टिंग 21 अप्रैल, 2023 को एनएसई और एसएमई पर हो सकती है। बिगशेयर सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड आईपीओ का रजिस्ट्रार है।
(Disclaimer: इस लेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News शेयर मार्केट या आईपीओ में निवेश करने की सलाह नहीं देता।)