भारत में करोड़ों लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते हैं। यह लेनदेन का बड़ा माध्यम बन चुका है। अब यूजर्स के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। डिजिटल पेमेंट ऐप ने नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम “हाइड पेमेंट” है। इस फीचर के तहत उपयोगकर्ता अपनी इच्छानुसार यूपीआई ट्रांजैक्शन को छुपा सकते हैं। यह लेनदेन पेमेंट हिस्ट्री में भी नजर आएगा। इससे निजी खर्चों, सरप्राइज़ गिफ्ट या अन्य संवेदनशील खरीददारी को प्राइवेट रखने में मदद मिलेगी।
कंपनी का कहना है कि यह सुविधा यूजर फीडबैक के आधार पर शुरू की है। इससे प्राइवसी और सुरक्षा बढ़ेगी। यूजर्स अपनी मर्जी से चुनिंदा पेमेंट को हाइड या अनहाइड कर पाएंगे।छीपाई गई पेमेंट हिस्ट्री को इसे सेव कर पाएंगे और जरूरत के समय चेक भी कर पाएंगे। हालांकि इसके लिए कुछ शर्तें भी लागू होंगी। इस फीचर को एक्टिव करना भी काफी आसान है।

ऐसे उठाएं सुविधा का लाभ (Paytm New Feature)
पेमेंट हिस्ट्री छुपाने के लिए सबसे पहले पेटीएम ऐप को अपलोड करें। अब ऐप को ओपन करें। होमपेज पर “बैलेंस एंड हिस्ट्री” के विकल्प पर क्लिक करें। अब पेमेंट हिस्ट्री के टैब को चुनें। जिन ट्रांजैक्शन को आप हाइड करना चाहते हैं उस पर लेफ्ट साइड स्वैप करें। स्क्रीन पर “Hide” का ऑप्शन दिखेगा। टैप करके “Yes” बटन पर क्लिक करें।
हाइड किए गए ट्रांजैक्शन को कैसे चेक करें?
छुपाए गए लेनदेन को चेक करने के लिए ऐप को ओपन करें। फिर “बैलेंस एंड हिस्ट्री” के ऑप्शन को चुनें। पेमेंट हिस्ट्री के पास दिए गए तीन डॉट वाले ऑप्शन पर जाएं। पेटीएम पिन या बायोमेट्रिक सत्यापन करने। अब आप हिडेन लेनदेन को देख पाएंगे।