Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद हर व्यक्ति एक आरामदायक ज़िंदगी की कामना करता है। बुढ़ापा जीवन का वह दौर होता है, जब शरीर खुद के कार्यों को भी मुश्किल से कर पाता है। ऐसे में नौकरी तो दूर की बात है। नौकरी नहीं तो इनकम नहीं। इसलिए पेंशन की जरूरत पड़ती है। ताकि वरिष्ठ नागरिक अपने जरूरतों को पूरा कर सकें। मार्केट में अलग-अलग प्रकार की योजनाएं उपलब्ध हैं। जिसमें एक पीएनबी मेटलाइफ रिटायरमेंट प्लान है।
स्कीम के बारे में
पीएनबी मेटलाइफ रिटायरमेंट प्लान एक इमिजिएट एनुइटि प्लान (Immediate Annuity Plan) है। जिसके तहत ज़िंदगी भर रेगुलर इनकम की गारंटी मिलती है। साथ ही अन्य कई सुविधाओं का लाभ भी मिलता है। इसमें एकमुश्त निवेश करने के दूसरे महीने ही पेंशन मिलने लगती है। फैमिली प्रोटेक्शन बेनेफिट्स के तहत पॉलिसिहोल्डर के मृत्यु के बाद जीवन साथ को इसका लाभ मिलता है। सिंगल लाइफ ऑप्शन के लिए प्रवेश आयु न्यूनतम 40 और अधिकतम 75 होती है। वहीं ज्वाइंट लाइफ ऑप्शन के लिए दोनों लोगों की आयु कम से कम 18 और अधिकतम 90 वर्ष होती है।
ऐसे उठायें लाभ
प्लान के तहत पेंशन की राशि निवेश पर निर्भर करती है। न्यूनतम 1000 रुपये मंथली पेंशन मिलता है। अधिकतम निवेशकों की क्षमता पर निर्भर करता है। पॉलिसिहोल्डर अपनी पसंद से मासिक/त्रैमासिक/छमाही/अर्धवार्षिक/वार्षिक पेआउट विकल्प का चयन कर सकते हैं। बता दें कि लाइफपार्टनर को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए ज्वाइंट Joint Life Option का विकल्प चुनना होगा। प्लान से संबंधित अतिरिक्त जानकारी या इसे खरीदने के लिए नजदीकी ब्रांच में विजिट कर सकते हैं या pnbmetlife.com पर जाकर इंश्योरेंस एडवाइजर भेजने का अनुरोध कर सकते हैं।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News किसी भी स्कीम में निवेश की सलाह नहीं देता।)