Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद नहीं होगी टेंशन, हर महीने मिलेगी मोटी पेंशन, Bajaj की ये स्कीम करेगी मदद
बजाज आलियंज पेंशन गारंटी योजना में पेंशन की राशि आपके निवेश पर निर्भर करती है। इसमें एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है।
Pension Plan: रिटायरमेंट के बाद भी हर व्यक्ति स्वतंत्र जीवन जीना चाहता है। अपनी छोटी -छोटी आवश्यकताओं के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं होना चाहता। अपने बुढ़ापे को वित्तीय रूप से सुरक्षित बनाने के लिए पहले से ही तैयारी कर देता है। उचित पेंशन प्लान कर चयन कर आप बिना नौकरी के भी मंथली इनकम का लाभ उठा सकते हैं। अपने जीवनशैली को बरकरार रख सकते हैं। बजाज आलियंज पेंशन गारंटी योजना इसमें आपकी मदद कर सकता है।
प्लान के बारे में
इस प्लान के तहत हर महीने पेंशन की गारंटी मिलती है। पेंशन की राशि आपके निवेश पर निर्भर करती है। इसमें एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है। जिसके बाद निवेशक को स्वर्णिम वर्षों में एक निर्धारित आय मिलती रहती है। स्कीम के तहत कम से कम 1000 रुपए मंथली पेंशन मिलता है। एक व्यक्ति 2 लाख से अधिक Monthly Pension का लाभ भी उठा सकता है। बजाज आलियंज पेंशन गारंटी योजना एक पारंपरिक तत्काल वार्षिकी योजना (Annuity Scheme) है। प्रवेश के न्यूतम आयु 37 वर्ष और अधिकतम 80 वर्ष है।
संबंधित खबरें -
मिलता है इन सुविधाओं का भी लाभ
है। इसमें 15 दिन का फ्री लुक आउट अवधि मिलता है। चुने गए आवर्ती के अनुसार से पेंशन मिलता है। आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80ccc के तहत भुगतान की गई खरीद मूल्य पर टैक्स छूट भी मिलता है।
(Disclaimer: इस आलेख का उद्देश्य समान्य केवल जानकारी साझा करना है। MP Breaking News इन किसी भी स्कीम में निवेश की सलाह नहीं देता। विशेषज्ञों के परामर्श पर भी कहीं निवेश करें।)