Petrol And Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में वृद्धि देखी गई है। पिछले 24 घंटों में ब्रेंट क्रूड में 0.47 फीसदी की वृद्धि हुई है। एक बार फिर क्रूड ऑयक 80 डॉलर के पार पहुँच चुका है। तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। देश के कुछ राज्यों में ईंधन के भाव में बदलाव देखा गया है। जिसमें मध्यप्रदेश भी शामिल है। एमपी में 23 फरवरी को कहीं दाम घटे हैं तो कहीं बढ़े हैं। अलग-अलग स्थान पर फ्यूल के रेट में अलग है। प्रदेश में पेट्रोल में औसतन 0.19 रुपये की गिरावट हुई है। वहीं डीजल पर औसतन 0.17 रुपये की कटौती दर्ज की गई है।
यहाँ महंगा हुआ पेट्रोल
अलीराजपुर में 0.40 रुपये, बड़वानी में 0.43 रुपये, छतरपुर में 0.39 रुपये, छिंदवाड़ा में 0.45 रुपये, देवास में 0.37 रुपये, डींडौरी में 0.34 रुपये, गुना में 0.40 रुपए, ग्वालियर में 0.58 रुपये, इंदौर में 0.20 रुपये, झाबुआ में 0.69 रुपये, मंदसौर में 1. 06 रुपये, नरसिंहपुर में 0.60 रुपये, रतलाम में 0.25 रुपये, सतना में 0.75 रुपये, सीहोर में 0.78 रुपये की वृद्धि पेट्रोल के भाव में हुई है। शाजापुर, शहडोल, उज्जैन, टीकमगढ़, नीमच, कटनी, खंडवा, हरदा, दमोह, भिंड और अनुपुर में पेट्रोल हल्का सस्ता हुआ है। एमपी के पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर से लेकर 112 रुपये के बीच में है।
डीजल के भाव बदले
डीजल के रेट में भी बदलाव हुआ है। देवास में 0.34 रुपये, गुना में 0.37 रुपये, ग्वालियर में 0.53 रुपये, झाबुआ में 0.63 रुपये, मंदसौर में 0.97 रुपये, नरसिंहपुर में 0.56 रुपये, सतना में 0.69 रुपये, सीहोर में 0.73 रुपये की वृद्धि हुई है। भिंड में 0.57 रुपये, कटनी में 0.92 रुपये, खंडवा में 0.34 रुपये, मंडला में 0.67 रुपये, नीमच में 0.62 रुपये, सागर में 0.71 रुपये और उज्जैन में 0.24 रुपये कीगिरावट हुई है। यहाँ डीजल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर के अंदर है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.65 रुपये और डीजल की 93.90 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.95 रुपये और डीजल की 94.18 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.93 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.94 रुपये और डीजल की 94.19 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 111.11 रुपये और डीजल की 96.17 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।