Petrol And Diesel Prices: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया है। क्रूड ऑयल की कीमत 88 डॉलर के पार पहुँच चुकी है। ब्रेंट क्रूड की कीमत 88.22 डॉलर प्रति बैरल है। और डब्ल्यूटीआई 81.75 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। देश के कई राज्यों में मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के भाव में बदलाव हुआ है। जिसमें राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बिहार शामिल है। गुरुग्राम में भी ईंधन के भाव में बदलाव देखा गया है। मध्यप्रदेश के विभिन्न राज्यों में फ्यूल के दाम अलग-अलग है। आज कहीं वृद्धि तो कहीं गिरावट हुई है।
इन शहरों में बदल गए पेट्रोल के भाव
झाबुआ में 0.62 रुपये, खंडवा में 0.41 रुपये, खरगोन में 0.32 रुपये, नरसिंहपुर में 0.64 रुपये, शिवपुरी में 0.74 रुपये, सीधी में 0.64 रुपये, उमरिया में 0.23 रुपये, देवास में 0.34 रुपये, छतरपुर में 0.53 रुपये, बड़वानी में 0.65 रुपये, अनुपुर में 0.43 रुपये और अलीराजपुर में 0.30 रुपये की वृद्धि हुई है। साथ ही बेतूल, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पन्ना, सतना और श्योपुर में भी पेट्रोल के भाव में हल्का उछाल देखा गया है।होशंगाबाद में इसकी कीमतों में 1.10 रुपये की गिरावट हुई है। इसके अलावा अशोकनगर, जबलपुर, सिंगरौल में भी भारी गिरावट हुई है।
डीजल के भाव भी बदले
झाबुआ में 57 पैसे, नरसिंहपुर में 55 पैसे, शिवपुरी में 67 पैसे, सीधी में 59 पैसे, खंडवा में 38 पैसे, देवास में 32 पैसे, बड़वानी में 59 पैसे, अनुपुर में 40 पैसे की वृद्धि डीजल के दाम में हुई है। कई शहरों में गिरावट भी देखी गई है।
इतनी है एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमत
- भोपाल में पेट्रोल की कीमत 108.29 रुपये और डीजल की 93.58 रुपये है।
- जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.46 रुपये और डीजल की 93.76 रुपये है।
- इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.66 रुपये और डीजल की 93.94 रुपये है।
- रीवा में पेट्रोल की कीमत 110.97 रुपये और डीजल की 96.05 रुपये है।
- उज्जैन में पेट्रोल की कीमत 109.01 रुपये और डीजल की 94.25 रुपये है।
- ग्वालियर में पेट्रोल की कीमत 108.58 रुपये और डीजल की 93.84 रुपये है।